उत्तर प्रदेश में चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रचार के लिए कल मेरठ में महारैली संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस रैली से पहले चरण के लिए चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे।

महारैली में होगा चुनाव प्रचार का शंखनाद

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को मेरठ पहुंचेंगे।
  • वह माधवकुंज, शताब्दी नगर में सुबह 11 बजे विजय शंखनाद महारैली को संबोधित करेंगे।
  • पीएम नरेंद्र मोदी इस महारैली के जरिये यूपी चुनाव के प्रचार का शंखनाद करेंगे।
  • वह यहां से मेरठ सहित पहले चरण में शामिल सभी जिलों की सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे।

सुरक्षा में जुटा प्रशासन

  • पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे हैलिकॉप्टर से रैली स्थल पर पहुंचेंगे।
  • उनका हैलिकॉप्टर माधवकुंज के उसी क्षेत्र में उतरेगा, जहां 2014 में हैलीपैड बनाया गया था।
  • सुरक्षा कारणों से एसपीजी की टीम ने पहले माधवकुंज में डेरा डाल दिया है।
  • वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम कल की तैयारियों में जुटे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें