पीएम मोदी (pm narendra modi) वाराणसी के दौरे पर 22 सितम्बर को आएंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी 2 दिनों के दौरे पर करोड़ों की सौगात वाराणसी के लोगों को देंगे. पीएम इस दौरे पर 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. डीरेका में पीएम 22 सितम्बर को रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम मोदी के दौरे पर संभावित कार्यक्रम इस प्रकार है.

22 सितम्बर को पीएम करेंगे अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा:

  • 22 सितंबर को बड़ा लालपुर में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन.
  • 23 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना और ऋण मोचन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे.
  • 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 6 परियोजनाओं का शिलान्यास.
  • गंगा नदी पर बने घाट और बलुआ पुल का लोकार्पण.
  • रमना एसटीपी और अमृत योजना: 50,000 नए घरों तक सीवरेज और पेयजल कनेक्शन संबंधी योजनाओं का शिलान्यास
  • आराजी लाइन के शहंशाह पुर में पशुधन मेला प्रदर्शनी में शिरकत.

वहीं पीएम 23 सितम्बर को वाराणसी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे की सूचना मिलते ही अफसरों में अफरातफरी मच गई है. अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. पीएम के दौरे के दौरान सीएम योगी भी वाराणसी में मौजूद रह सकते हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये जायेंगे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें