आगरा में में गरजेंगे आज पीएम नरेंद्र मोदी,

12 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व 7 का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा में में गरजेंगे। साथ ही साथ सरकार की उपलब्धियों की भी व्यख्यान करेंगे। पीएम मोदी यहां साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल राम नाईक सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कोठी मीना बाजार मैदान पर 3571 करोड़ रुपये लागत की 12 योजनाओं का लोकार्पण व 7 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा संबोधित करेंगे। वहीं, शिलान्यास में स्मार्ट सिटी के तहत 285 करोड़ की एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र का निर्माण, 200 करोड़ रुपये की एसएन मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण का शामिल है।

  • पीएम मोदी की अगवानी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंच जाएंगे।
  • लोकार्पण में 2887 करोड़ की गंगाजल प्रमुख है योजना।
  • प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
पीएम के कार्यक्रम में ये सभी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री सत्पाल सिंह, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अनिल जैन,  आदि मंत्री भी रहेंगे।

बनाये गये पंडाल में रहेंगे व चुनिंदा लोग ही

मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सत्पाल सिंह, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया, मथुरा सांसद हेमामालिनी, फतेहपुर सीकरी सांसद चौधरी बाबूलाल, हाथरस सांसद राजेश दिवाकर आदि मौजूद रहेंगे।

  • प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम पांच बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना।
  • इसके बाद वो प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
  • योजनाओं की घोषणाओं के बाद मोदी जनसभा को भी  करेंगे संबोधित।
  • जनसभा आगरा के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस आदि की 23 विधानसभा क्षेत्रों से लोग आएंगे।
  • भाजपा नेता मोदी की जनसभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ आने का कर रहे हैं दावा।
  • इसमें लाभार्थियों को भी है बुलाया गया।
  • कोठी मीना बाजार मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया है। पंडाल पूरी तरह से आग व पानी से होगा सुरक्षित।
  • आयोजन स्थल पर मंच के पीछे ही योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए अलग से पंडाल गया है बनाया।
  • इसमें रहेंगे चुनिंदा लोग ही।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें