प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर को यूपी के काशी नगरी और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले के दौरे पर (PM modi varanasi) आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र का यह दौरा दो दिवसीय है, जिसके तहत पीएम मोदी वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई योजनाओं की सौगात भी वाराणसी वासियों को देंगे.
शौचालय के लिए गड्ढा खोदकर पीएम मोदी करेंगे श्रमदान
- पीएम मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दो दिवसीय दौरा करेंगे.
- इस दौरे पर पीएम जहां कई सारे परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
- वहीं आराजी लाइन ब्लॉक के शहंशाहपुर गांव में वह खुद शौचालय के लिए गड्ढा खोदकर श्रमदान भी करेंगे.
ये भी पढ़ें : खुलेआम रिश्वत ले रही महिला कांस्टेबल, वीडियो हुआ वायरल
- बता दें कि पीएम द्वारा शौचालय के लिए फावड़ा चलाकर गड्ढा खोदना चर्चा का विषय बना हुआ है.
- पीएम मोदी द्वारा फावड़ा चलाना इस बात का साफ संदेश देता नजर आ रहा है कि वो स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने का सिर्फ आह्वान ही नहीं करते.
- बल्कि खुद जनता को जागरूक करने के लिए फावड़ा भी चला सकते हैं.
23 सितम्बर को शहंशाहपुर गांव पहुंचेंगे पीएम-
- पीएम के इस कार्यक्रम की मुख्य विकास अधिकारी व शहंशाहपुर में पीएम के कार्यक्रम के प्रभारी बनाये गये सुनील कुमार वर्मा ने भी पुष्टि की.
- उन्होंने बताया कि पीएम 23 सितम्बर को शहंशाहपुर गांव पहुंचेंगे.
- जहां वो तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
- जिसमें से सबसे खास दो लाभार्थियों को दिये जाने वाला शौचालय का कार्यक्रम है.
- इस कार्यक्रम में पीएम अपने हाथों से फावड़ा चलाकर एक लाभार्थी के शौचालय के लिए गड्ढा खोदकर श्रमदान करेंगे.
- इस शुभारंभ के साथ ही पीएम जनता को स्वच्छता का संदेश भी देंगे.
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिलेंगे कल 19 नए एडिशनल जज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....