Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गांव सलेमपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी का टूटता नजर आ रहा सपना

गांव सलेमपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी का टूटता नजर आ रहा सपना

सलेमपुर सांसद रवीन्द्र वीर कुशवाहा ने दो साल में अपने गोद लिए गांव कुशहर में केवल दो सी सी रोड ही बना पाए हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। जनता का कहना है कि जबसे रवीन्द्र वीर कुशवाहा सांसद बने तबसे सिर्फ बड़ी से बड़ी घोषणाएं ही करते रहें। लेकिन इस कभी खरा नहीं उतर सके। इस सम्बन्ध में जब सांसद रवीन्द्र कुशवाहा से बातचीत करने के नाम पर सांसद मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए।
सुविधारहित है आजादी के बाद से कुशहर गांव
कुशहर गांव आजादी के बाद से सुविधारहित है। मजे की बात यह है की पूरी दुनिया को लोहा मनवाने  वाले प्रधानमंत्री के टीम का सदस्य इस गांव को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए गोद लिया। लेकिन आलम यह है तो अंजाम क्या होगा।  कुशहर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि घोषणाएं खूब होती हैं मगर इसका सच कुशहर गांव का कच्चा रास्ता बताता है।
आठ बार अपनी सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा खत
सलेमपुर से सांसद रवीन्द्र कुशवाहा का आरोप है कि उन्होंने आठ बार अपनी सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल को खत लिखा लेकिन उन्होंने एक बार भी इस पर ध्यान नहीं दिया। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की मुश्किलेों कम नहीं हो रही हैं। पहले कई दलित सांसदों द्वारा आवाज बुलंद करने के बाद अब ओबीसी सांसद ने अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने का एलान किया है।
बैरिया तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का लगा आरोप

कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता का दबाव है कि उनके संसदीय क्षेत्र के बिल्थरा रोड तथा सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर अनेक ट्रेनों का ठहराव हो। उन्होंने बताया कि वह इस सिलसिले में रेल मंत्री पीयूष गोयल को आठ बार पत्र लिख चुके हैं। बैरिया से चर्चित भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ तल्ख तेवर अख्तियार किया है। विधायक ने बैरिया तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में आगामी पांच जून को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, पास में खड़े कई बच्चे दबे होने की आशंका, बच्चों को निकालने का प्रयास जारी, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, ट्रक चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में, थाना उसावां बुधुआ नगला की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शामली-DM के काफिले में चल रही कार में ट्रक ने मारी टक्कर

kumar Rahul
7 years ago

कानपुर : CSJMU के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे राजनाथ सिंह

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago
Exit mobile version