हावड़ा से हाई मास्ट लाईट का पोल लादकर चंडीगढ़ जा रहे ट्रेलर से गिरा पोल
गोपीगंज नगर के पड़ाव बरगदा हनुमान मंदिर के पास ओवर ब्रिज के नीचे शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ओवर ब्रिज पर से भारी भरकम विद्युत पोल नीचे आ गिराlपटरी पर दुकान लगाकर बैठे लोग भाग खड़े हुए अफरा-तफरी मे पोल की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गयाl
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-10-at-7.01.14-PM.mp4?_=1ट्रेलर चालक हरदीप सिंह हावड़ा से विद्युत पोल लादकर चंडीगढ़ जा रहा था गोपीगंज नगर के पड़ाव के समीप पहुंचने ही विद्युत पोल को बांधने वाली पट्टा टूट जाने से एक पोल ओवरब्रिज से जमीन पर आ गिरा बाकी पोल ओवर ब्रिज पर ही फैल गया जिससे कुछ समय के लिए आवागमन भी बाधित रहा है और ब्रिज से विद्युत पोल नीचे गिरने पर वहां मौजूद सुजातपुर निवासी शेषनाथ का पुत्र पवन कुमार 22वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए घायलावस्था में मौके पर पहुंची पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है lचालक हरदीप सिंह ने बताया कि सुबह टोल प्लाजा से ट्रेलर लेकर निकला था उसने आशंका जताया की किसी शरारती तत्व द्वारा पट्टे को काट दिया गया था जिससे इस तरह की हादसा हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत पोल के किनारे कराते हुए आवागमन सुचारू रुप से शुरू करा दिया।
Report:- Girish Pandey