झाँसी के नवाबाद थाना पुलिस द्वारा सड़क किनारे लगे दुकानदारों से अवैध वसूली को लेकर व्यापारियों के साथ झड़प हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों मे जमकर हाथापाई हुई जिसके बाद पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है.

पुलिस की व्यापारियों के साथ झडप

झाँसी के नवाबाद थाना पुलिस द्वारा सड़क किनारे लगे दुकानदारों से अवैध वसूली को लेकर व्यापारियों के साथ झड़प हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई जहां एक तरफ व्यापारियों ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है तो वही नवाबाद पुलिस के सिपाही ने व्यापारियों के ऊपर सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. मामला थाना नवाबाद इलाज चौराहे पर बनी तिब्बत मार्केट के पास का है जहां स्थानीय लोगों ने भी अपनी दुकानें लगा रखी हैं.

अवैध वसूली को लेकर हुआ बवाल

आरोप है कि नवाबाद पुलिस इन व्यापारियों से अवैध वसूली करने के लिए गई थी जिसको लेकर व्यापारियों और पुलिस में झड़प हो गई इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. झाँसी को व्यापारियों ने नवाबाद पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है तो वही नवाबाद पुलिस के सिपाही ने व्यापारियों के ऊपर सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने व्यापारियों को बेरहमी से पीटा

वहीं घटना की जानकारी होने पर सी. ओ. सिटी. ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. व्यापारियों ने बताया कि वह पुलिस को सो रुपए रोज देते हैं. आज पुलिस वाले 100 की जगह 500 मांग रहे थे. जिसका विरोध करने पर पुलिस वालों ने व्यापारियों को बेरहमी से पीटा. जिसमें एक व्यापारी को गंभीर चोटें आई हैं. जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

पुलिस ने कहा व्यापारियों ने अवैध तरीके से लगाई थी दुकाने

वही पुलिस के अधिकारी का कहना है की व्यापारियों ने अवैध तरीके से दुकाने लगा रखी थी जिसको हटाने के लिए पुलिस बल गया था लेकिन पुलिस की यह दलील हजम नहीं होती. फिलहाल मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कितनी निष्पक्षता से मामले की जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करती है.

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे- गरीब और असहायों की आवाज है मीरा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें