पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है और बदमाशों का काल बनकर उन पर टूट रही है। जहां मेरठ में देर रात दो अलग- अलग जगह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। जिसमें तीन बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है। घायल तीनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश है वकील:

बता दें मेरठ के थाना रेलवे रोड इलाके के जामिया बाग चौराहे पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।

जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश की पहचान 25000 के इनामी बदमाश वकील के रूप में हुई है।

पकड़े गए बदमाश वकील पर एक दर्जन से भी अधिक मुकदमा दर्ज है।

वकील ने 2017 में जयपुर में डकैती के बाद एक हत्या भी की थी और अब मेरठ और आसपास के जिलों में डकैती की वारदात को अंजाम देता था।

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश जख्मी:

वहीं दूसरी मुठभेड़ थाना परतापुर क्षेत्र के बिजली बंबा बायपास पर हुई।

यहां पर मुखबिर की सूचना पर लूट की योजना बना रहे बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी कर ली तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और पूछताछ की जा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें