नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार.

अमेठी:

महिला संबंधी अपराधों की तीव्र विवेचना कर अपराधियों को त्वरित गति से गिरफ्तारी करने की जिले में कार्रवाई लगातार की जा रही है।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के दिशा निर्देशानुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना परशुराम ओझा की पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर ही नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी नाबालिगा के पिता ने एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ गलत काम करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध धारा 376,511,506 आईपीसी 7/8 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना परशुराम ओझा की टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर ही आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की।आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस अब विधिक कारवाई में जुट गई है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरदेव बहादुर सिंह का०अशोक प्रताप सिंह,और महिला का० सारिका शामिल रहे।
Input:Ram

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें