रायबरेली:पुलिस के हत्थे चढ़े 7 अंतर्राज्यीय पशु तस्कर

 

अंतर्राज्यीय पशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश

रायबरेली  :सरकार द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ दिए गए कड़ें निर्देशों का असर अब पुलिस पर दिखने लगा है और पुलिस अभियान चलाकर पशु तस्करों को पकड़ने में लगी हुई है इसी क्रम में रायबरेली की सलोन कोतवाली पुलिस ने भी सफलता हासिल करते हुए पशु तस्करों के अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली।

सलोन पुलिस ने 7 को पकड़ा

रायबरेली के सलोन कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह उस समय पकड़ लिया जब वह एक ट्रक में गोवंश लादकर उनकी तस्करी के लिए ले जा रहे थे सुनील कुमार सिंह की मानें तो सलोन कोतवाली पुलिस ने सात पशु तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई जिनके खिलाफ जनपद के सलोन थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है और लंबे समय से यह अभियुक्त फरार चल रहे थे।

अवैध तमंचा, कारतूस, नकदी बरामद

एसपी सुनील कुमार सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद इस गिरोह के दो अन्य सदस्य भागने में बी सफल हो गए पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में गोवंश दो अवैध तमंचे कारतूस लगभग 14000 नगदी और अन्य गोवध के उपकरण भी बरामद की है एसपी की माने तो यह आरोपी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक पशु तस्करी का धंधा करते थे और यूपी के विभिन्न जिलों में यह पशु तस्करी का धंधा कर रहे थे।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें