शहर भर में हाई पॉवर बाइक से घूम-घूमकर अकेली महिलाओं को देख झपट्टा मारकर चेन लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से ढूंढ निकाला। इन लुटेरों ने शहर भर में अपना आतंक कायम कर रखा था। पुलिस ने इन खूंखार लुटेरों के पास से एक सोने की चेन, एक इलेक्ट्रानिक तराजू व अन्य माल के अलावा 18650 रूपये नगद बरामद हुआ है।
वाहन चेकिंग के दौरान धरे गए
- प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर श्रीकुमार दुबे ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम में एसआई शिवनारायण सिंह, एसआई नयन सिंह, कांस्टेबल प्रिन्स यादव, धर्मेंद्र तिवारी मुरदहिया के पास वीआईपीरोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी।
- यहीं से मुखबिर की सूचना पर अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन चेन स्नैचर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किये गए।
- इनमें एक सुनार भी शामिल है जो लूट का माल कम रेट पर खरीदता था।
- पूछताछ में तीनों ने अपना नाम संतोष निवासी भुइयन देवी मन्दिर मवइया राजेन्द्र नगर नाका, मूल पता ग्राम जोकसत थाना कोतवाली भागलपुर भागलपुर बिहार, विनय गुप्ता उर्फ सनी निवासी मवइया आलमबाग और विवेक सोनी निवासी चन्द्रोदय नगर राजाजीपुरम तालकटोरा बताया है।
- इनके पास से लूट में प्रयोग की जाने वाली R1-5 (यूपी 32ईई 6742) मोटर साईकिल को भी बरामद कर पुलिस ने सीज कर दिया है।
ऐसे करते थे वारदात
- पुलिस की पूछताछ में अपराधियों में संतोष ने बताया कि हम लोग अपनी मोटर साईकिल से जनपद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मोटर साईकिलों पर सवार होकर एक साथ घुमते हैं।
- सुनसान स्थानों/भीडभाड़ वाले स्थानों पर अकेले राह चलती महिलाओं/व्यक्तियों को चिन्हित कर हम लोग उनसे चैन/पर्स लूट लेते हैं।
- लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद विवके सोनी के हाथ बेच देते थे।
- पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ कई थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
इन घटनाओं को दे चुके अंजाम
- 23 मार्च 2017 को थाना कृष्णानगर क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के पास ई-रिक्शा से जा रही महिला का चेन छीना था जिसको 30000 रूपये में विवके सोनी के हाथ बेच दिया था।
- करीब दो माह पूर्व शुभम पैलेस कृष्णानगर बैग छीना था जिसमें से 10000-10000 रूपये हिस्सा मिला जिसमें से 3100 रूपये बरामद हुआ है।
- 22 मार्च 2017 को विश्वनाथ एकडमी सेक्टर-एम आशियाना में एक महिला से चेन छीना था जिसको 10000 रूपये में विवेक के हाथ बेच दिया था।
- 8 फरवरी 2017 को प्रातः 8:00 बजे औरागाबाद तिराहे से पर्स छीना था जिसमें एक मोबाईल फोन, 200 रूपये नगद मिला था मोबाईल फोन को राहगीर के हाथ बेच दिया था।
- 21 मार्च 2017 को रजनीखण्ड आशियाना एक महिला का चेन छीना था जिसको विवेक के हाथ 7000 रूपये में बेचकर पैसा आधा-आधा बांट लिये थे।
- 10 फरवरी 2017 को बृज बिहार कालोनी तेलीबाग में एक महिला जो अपने गेट पर खड़ी थी के गले से सोने की चेन छीन लिया था जिसको विवेक के हाथ 25000 रूपये में बेचकर हिस्सा बराबर बांट लिये थे उसमें से 1100 रूपये शेष बचे थे जो बरामद हुआ है।
- 15 फरवरी 2017 को वृन्दावन में दूध लेकर जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीना थो जिसको 12000 रूपये में बेचा था जिसमें से 750 रूपये बरामद हुआ है।
- 8 मार्च 2017 को सेक्टर-2 बृन्दावन योजना में एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छीनी थी जिसको 1800 रूपये में बेच दिया था जिसमें से 900 रुपये शेष बचे बरामद हुआ है।
- 19 मार्च 2017 को एफ राजाजीपुरम में घर के बाहर महिला की चेन छीना था जिसको 9000 रूपये में बेच दिया था जिसका 500 रूपये बरामद हुआ है।
- 15 जनवरी 2017 को घर के सामने एक महिला का चेन छीन लिया था जिसकों 1000 रूपये में बेच दिया था जिसमें से 700 रूपये बरामद हुआ।
- 19 जनवरी 2017 को घर के बाहर बैठी महिला का चेन छीन लिया था जिसको 7000 रूपये में बेच दिया, 800 रुपये बरामद हुआ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#accused arrested in krishnanagar
#arrested
#CCTV
#CCTV Footage
#chain lutere arrest
#chain robber
#chain snature arrested krishnanagar lucknow
#Krishnanagar
#krishnanagar me chain lutere giraftar
#Krishnanagar police station
#Lucknow Police
#UP Police
#कृष्णानगर
#कृष्णानगर थाना
#गिरफ्तार
#चेन लुटेरे
#यूपी पुलिस
#लखनऊ पुलिस
#सीसीटीवी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.