जहां एक ओर भारत नेपाल सीमा पर अवैध रूप से तस्करी का कार्य लगातार जारी है, वहीं आये दिन सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा तस्करों को पकड़ने में सफलता की खबरें भी मिलती रहती हैं. इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसएसबी ने मिलकर दो तस्करों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब दोनों तस्कर बाइक से बड़ी मात्रा में नेपाल से चरस की तस्करी कर ला रहे थे ।

नेपाल से चरस तस्करी कर ला रहे थे तस्कर:

बताया जा रहा हैं कि दोनों तस्कर काफी समय से भारत नेपाल सीमा पर अवैध तरह से नशे का कारोबार कर रहे थे.

बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर बाइक से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी कर ला रहे हैं.

यह सूचना मिलते ही पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से थाना सम्पूर्णानगर के कमलापुरी क्षेत्र में बाइक से आ रहे दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

इसके पास से ढाई किलों चरस बरामद की गयी. जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत पचास लाख बताई जा रही है।

कई किलों चरस भी बरामद:

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दलजीत सिंह पुत्र हरचनद्र सिंह और कुलदीप सिंह पुत्र प्रगट सिंह निवासी माधोटांडा जिला पीलीभीत बताया है।

दोनों तस्करों को उचित धारायें लगा कर जेल भेज दिया गया है ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें