वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा तलाश वाछिंत अपराधी, देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर 03 संदिग्ध व्यक्तियों को नाथूपुर रेलवे फाटक के पास से पकड़कर चेक किया गया तो कब्जे से 02 अदद पीले धातु की अंगुठी, 08 अदद विछिया सफेद धातु, 01 जोड़ी पायल व 10000/- रूपये नकद बरामद हुआ।

एक साथी भागने में सफल हुआ:

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः शेरू पुत्र कल्लू राम बिन्द, सूरज कुमार बिन्द पुत्र लहु कुमार बिन्द निवासीगण घुघुलपुर जलालीपट्टी थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी, औसत उम्र 21 वर्ष है.

सोहन हरिजन पुत्र रामजी हरिजन निवासी कन्दवा थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी बताया। अभियुक्तगणों के निशानदेही पर भुल्लनपुर स्टेशन के पास झाड़ी से 05 अदद बैटरी एक्साइड मार्का बरामद हुआ.

इनका एक साथी जितू उर्फ जितेन्द्र पटेल भागने में सफल रहा। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कई चोरियों को दे चुके है अंजाम:

कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग दोस्त है तथा मिलकर चोरी करते है.

थाना मण्डुवाडीह क्षेत्र से दिनांक 28/07/18 को भुल्लनपुर पंचायत भवन से कुर्सी,फावड़ा आदि चोरी किये थे. जो बेच दिये ।

दिनांक 29/7/18 को शिवदासपुर में 10000 रु0 नगद व कुछ कागजात चोरी किये ।

पहाड़ी गेट नाथूपुर से दुकान से 30000 रुपया नगद चोरी किये.

दि0 7/6/18 को शिवपुर में विनोद पाल के कहने पर बीडीएस कालोनी में एक घर में चोरी किये.

इसमें एक पिस्टल व नगदी रूपये मिले थे जो विनोद पाल के पास है.

जिसके सम्बन्ध में थाना शिवपुर में मु0अ0स0 352ध्18 पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

1. शेरू पुत्र कल्लू राम बिन्द, निवासी घुघुलपुर जलालीपट्टी थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी।
2. सूरज कुमार बिन्द पुत्र लहु कुमार बिन्द निवासी घुघुलपुर जलालीपट्टी थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी ।
3. सोहन हरिजन पुत्र रामजी हरिजन नि0 कन्दवा थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी।

बरामदगी का विवरण:

अभियुक्तों के पास से 02 अदद पीले धातु की अंगुठी, 08 अदद विछिया सफेद धातु, 05 अदद बैटरी एकसाइड मार्का, रंग सफेद जिसमें लाल रंग का स्टीकर, एक जोड़ी पायल व 10,000 रूपये नगद बरामद हुए है.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक राघवेन्द्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक चन्द्रकेश शर्मा, कांस्टेबल पवन श्रीवास्तव, कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, कांस्टेबल बनबीर सिंह और कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह थाना मण्डुवीडह शामिल.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें