Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कन्नौज: पुलिस ने किया दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार

police arrested two wanted looters today

police arrested two wanted looters today

कन्नौज जनपद में हो रही लूट की घटनाओं से परेशान पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को जेल भेज दिया है । लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से खड़े बदमाशों की मिली सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को नहर पुल पर धर दबोचा। बदमाशों द्वारा लूटे गए जेवरात व मोबाइल और एक तमंचा पुलिस ने बरामद किया है ।

तमंचे की नोक पर करते हैं लूट:

कन्नौज में लूट जैसी तमाम घटनाओं को अंजाम दे चुके अंतर जनपदीय बाइक सवार लुटेरों का आतंक इस कदर है कि राह चलते तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है ।

यह शातिर लुटेरे अक्सर जनपद के बार्डर सीमा पर बारदात को अंजाम देते है । लूट की नियत से खड़े दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने थाना ठठिया के अद्दपुरवा गाँव नहर पुल पर सर्विलांस प्रभारी शैलेंद्र सिंह इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने बदमाश शुभम कुमार पुत्र ओमप्रकाश देवमनपुर मल्लावा जनपद हरदोई, चंदन कुमार पुत्र प्रवेश कुमार नगला नट कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद को घर दबोच इनके पास लूटे सोने के कान के टाप्स हाथ की सोने की अंगूठी मोबाइल और एक तमंचा बरामद किया ।

पुलिस ने किया खुलासा:

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने  खुलासा करते हुए बताया बताया कि यह शातिर बदमाश है जो अलग अलग जनपदों में लूट करते है और लूट को अंजाम देकर गैर जनपद में भाग जाते है उससे पहले दो जनपदो की सीमा पर अपने असलहों को जमीन पर छिपा देते थे ।

जिनके खिलाफ कानपुर हरदोई लखनऊ कन्नौज में कई मुकदमे दर्ज है । लूट करने बाले दोनों शातिर बदमाशो को जेल भेजा जा रहा है ।

Related posts

सड़क हादसे में पति पत्नी व बेटे की मौत-विस्तृत रिपोर्ट।

Desk
3 years ago

सिलेण्डर फटने से घर मे लगी आग, एक युवक की मौत

Bharat Sharma
7 years ago

30 साल पुराने TCS के भविष्य का फैसला ’30 मिनट’ में!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version