यूपी के गोरखपुर जिले में देवरिया-बाइपास पर पुलिस के नाम पर दो युवक गाड़ी चालकों से वसूली कर रहे थे। सीओ यातायात की सूचना पर इंस्पेक्टर कैंट ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी में उनके पास 48 हजार रुपये मिले। पुलिस ने रंगदारी मांगने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से जेल चले गए। इनके दो साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

दो आरोपी पहले भी हो चुके गिरफ्तार

  • वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि पुलिस ने गुलरिहा में रहने वाले गाजीपुर जिले के दादी कला मठिया निवासी गुड्ड सिंह यादव व मऊ दोहरीघट के गोठा बाजार निवासी शैलेश को गिरफ्तार किया।
  • इनके पास से वाहनों से वसूले गए 48 हजार रुपये भी मिले हैं।
  • इंस्पेक्टर कैंट मनोज पाठक ने बताया कि आरोपियों के दो साथियों को क्राइम ब्रांच ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था।
  • पूछताछ में उनसे आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी।

सीओ ने नो इंट्री में घुसे 25 ट्रक का किया चालान

  • एसएसपी ने बताया कि सीओ यातायात प्रवीण सिंह ने ट्रांसपोर्टनगर के पास नो इंट्री में घुसे 25 ट्रकों को चालान किया।
  • इनमें सात ट्रक पर ओवर लोड बालू लदा था।
  • पूछताछ में चालकों ने पुलिसकर्मियों की मदद से गाड़ी ले आने की जानकारी दी।
  • एसएसपी ड्यूटी पर तैनात दारोगा व सिपाही के भूमिका की जांच करा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें