उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह के तमाम निर्देशों के बावजूद राजधानी पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अभी हाल ही में गोमतीनगर इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवती की नाक पर डंडा मारकर विभाग की खूब फजीहत कराई थी। इस मामले का सीएम ने संज्ञान लेकर दो आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। इस मामले के कुछ ही दिन बीत पाए कि कैंट कोतवाली क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी से बदसलूकी का मामला सामने आ गया। आरोप है कि पुलिस ने मदद के बजाय रिटायर्ड सैनिक से बदसलूकी की। इतना ही नहीं उन्हें लॉकअप में डाल दिया। पीड़ित के परिजन जब एसएसपी से मिले तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दीपक कुमार ने इनकी जांच सीओ कैंट तनु उपाध्याय को सौपी हैं।

एसएसपी से शिकायत पर भड़का दरोगा

जानकारी के मुताबिक, मामला कैंट इलाके के गांधीनगर का है। यहां दंपती के बीच मारपीट देखकर रिटायर सैन्यकर्मी जगदीश प्रसाद ने एसएसपी को फोन कर शिकायत कर दी। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कैंट कोतवाली के दारोगा अरुण कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। आरोप है कि दारोगा मदद करने के बजाय जगदीश पर भड़क उठे और गाली गलौज की। विरोध पर उनकी पिटाई कर दी। घरवालों ने जब आपत्ति जताई तो दारोगा जगदीश को थाने उठा ले गए और लॉकअप में डाल दिया। इसके बाद पीड़ित परिवारीजन एसएसपी आवास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जगदीश को छोड़ा गया। पीड़ित बुजुर्ग ने गृहमंत्री, रक्षामंत्री और एसएसपी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों से ट्विटर पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। आरोप है पड़ोसी मनोज अक्सर अपनी पत्नी से विवाद करता था। जिसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी से फोन पर की थी। इसके चलते दारोगा नाराज थे।

ये भी पढ़ें- वेश्यावृत्ति करने से मना करने पर पति ने पत्नी को सिर के बाल काटकर कर दिया गंजा

ये भी पढ़ें- किशोरी से गैंगरेप कर बनाया अश्लील वीडियो, हत्या करने ले जा रहे थे कूदकर बचाई जान

ये भी पढ़ें- मेरठ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- कैंट में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी को पुलिस ने पीटा फिर लॉकअप में डाला

ये भी पढ़ें- पकौड़ी के पैसे मांगने पर दबंगों ने किशोर पर उड़ेला खौलता तेल

ये भी पढ़ें- हमीरपुर: महिला से गैंगरेप कर बेरहमी से पीटा, गांव में निर्वस्त्र घुमाया

ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से भाजपा विधायक गनर सहित घायल

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें