[nextpage title=”video” ]

पिछली समाजवादी सरकार में खुले आम जमकर वसूली करने वाली यूपी पुलिस का यह खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि सीएम आदित्यनाथ योगी की भाजपा सरकार में यूपी पुलिस की वसूली का तरीका जरूर बदल गया है।

अगले पेज पर देखिये इस खेल का नया तरीका:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

फ्री ना देने पर देते हैं धमकी

https://youtu.be/sIxQO0jVXtE

  • वीडियो में दिखाई दे रही तस्वीरें राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के अरविंदों पार्क चौकी के पास की हैं।
  • यहां पर एक युवक खस्ते का ठेला लगता है।
  • बताया जा रहा है कि इधर ड्यूटी पर लगे सिपाही दिनभर उसके खस्ते फ्री में खाते हैं।
  • खाने के बाद कानून की वर्दी का चोला पहने यह सिपाही पेट पर हाथ फेरते हुए चले जाते हैं और एक भी पैसा नहीं देते।
  • दुकानदार का कहना है कि वह रोजाना इस ठेले को लगाकर इसके जरिये अपने परिवार का पेट पलता है।
  • पहली बात तो वह डर के मारे पैसे नहीं मांगता क्योकि इसी से उसका परिवार चलता है।
  • लेकिन अगर वह हिम्मत करके पैसे मांगे भी तो उसे ठेला नहीं लगाने दिया जायेगा।
  • रोज की तरह ही बड़े तोंद वाला डॉयल यूपी 100 की गाड़ी में सवार होकर आया सिपाही ठेले पर पहुंचा।
  • उसने दो तीन पत्ते खस्ते पैक करवाये और दूसरे लड़के से पुलिस की गाड़ी में मंगवाकर खाये।
  • वह इसलिए कहीं कोई योगी राज में खाते वक्त वॉयरल ना कर दे।
  • लेकिन इस चालाक सिपाही की करतूत आखिरकार मोबाईल में कैद ही हो गई।
  • जब इस संबंध में दुकानदार से पूछा गया की पैसे क्यों नहीं मांगे तो वह डरा हुआ लगा।
  • वह अटपटे जबाव देकर सिपाहियों को कोस रहा था लेकिन जिम्मेदार भी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
  • यह हाल कोई एक दुकान का नहीं है बल्कि पूरे शहर में डॉयल 100 पर तैनात सिपाही और स्थानीय पुलिस कर रही है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें