राजधानी के बलरामपुर अस्पताल से फरार हुए बंदी (Escaped Prisoner) आशीष सोनी का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। आरोपित की तलाश में दो टीमें गठित की गई हैं। एसओ वजीरगंज पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, फैजाबाद में टीम ने छापामारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

मुलायम की आवाज का नमूना लेगी पुलिस!

जानकीपुरम पुलिस ने भेजा था जेल

  • बता दें कि फरार बंदी को दबोचने के लिए उच्चाधिकारियों के आदेश पर जानकीपुरम और वजीरगंज कोतवाली से दो टीमें गठित की गई हैं।
  • चेन लूट के आरोप में आशीष को जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
  • आरोपित आशीष की पत्नी भी लापता है।

सिटी बसें कई रूटों पर बन रहीं ट्रैफिक जाम का सबब!

  • आशीष की पत्नी का मोबाइल फोन बंद जा रहा है।
  • आशंका है कि आशीष पत्नी के साथ कहीं छिपा है।
  • पुलिस ने आरोपित के फैजाबाद स्थित आवास पर दबिश दी है।
  • गौरतलब है कि मंगलवार को आशीष की पत्नी उससे जिला कारागार में मिलने गई थी, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ था।

JNU के लापता छात्र नजीब की जानकारी पर CBI देगी 10 लाख रुपये!

  • इसके बाद आशीष ने बैरक में फिनायल पी लिया था, जिसके बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • बुधवार शाम को आरोपित ने वीगो बदलवाने का झांसा दिया और सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला।

आजम खान हैं मानसिक विक्षिप्त: मंत्री सुरेश राणा!

  • एसओ वजीरगंज के मुताबिक, डिप्टी जेलर सीपी त्रिपाठी की तहरीर पर सुरक्षाकर्मी कुलदीप व विजेंद्र तथा आरोपित आशीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
  • जल्द ही (Escaped Prisoner) आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आजम खान हैं मानसिक विक्षिप्त: मंत्री सुरेश राणा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें