राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में एएसपी पूर्वी के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी आलमबाग के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत पारा पुलिस के बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पारा प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया, मोहान रोड चौकी प्रभारी राजेश यादव, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, कांस्टेबल मनोज यादव, विभोर कुमार और चालक राजेश गुप्ता की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से करीब 32 लाख रुपये की सैकड़ों पेटी अवैध अंग्रेजी पकड़ी है। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक ये शराब हरियाणा से अरुणांचल प्रदेश बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]45000 शराब के पौआ की कीमत करीब 32 लाख[/penci_blockquote]
प्रभारी निरीक्षक पारा प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि रात में घटित होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नहर मोड़ पर पुलिस गुरुवार की रात चेकिंग कर रही थी। तभी एक डीसीएम (HR 66 7379) आती दिखाई थी। पुलिस खड़ी देख डीसीएम चालक ने रोक दी और उसमें से चालक और एक अन्य व्यक्ति उतर कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने जाकर देखा तो डीसीएम में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां थीं। ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डीसीएम से शराब की पेटियां उतरवाई तो 916 पेटी में 45000 पौआ निकले। इनकी कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जा रही है। अंग्रेजी शराब की बोतलों पर ‘केवल अरुणांचल प्रदेश में बिक्री के लिए’ लिखा हुआ है। पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई डीसीएम हरियाणा के नंबर की है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें