फतेहपुर: पुलिस ने छापेमारी में 2 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में बोया गया अफीम और गांजा पकड़ा

  • फतेहपुर: पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में 2 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में बोई गई अफीम और गांजा पकड़ा,
  • खेत मालिक मौके से फरार पुलिस ने भाई को दबोचा,
  • आरोपी के नलकूप से 315 बोर का तमंचा दो कारतूस के साथ बरामद,
  • अफीम के फल से चरस सहित कई बड़े मादक द्रव्य का होता निर्माण,
  • पुलिस मौके पर खोजबीन जारी, कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बरेठर बुजुर्ग गांव का मामला।
जनपद में मादक पदार्थों में अफीम और गांजे को लेकर बिंदकी में बड़ी कार्यवाही
  •  अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव, सी ओ बिंदकी अभिषेक तिवारी और एसडीएम आशीष कुमार की अगुवाई में बिंदकी कोतवाली पुलिस ने अफीम और गांजे की खेती पकड़ी,
  • बिंदकी कोतवाली के बरेठर बुजुर्ग गांव में राजू कुशवाहा के लगभग 2 बीघे खेत में नशे की फसल बोई गई थी।
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में 2 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में बोई गई अफीम और गांजा की फसल को पकड़ा, खेत मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके भाई को दबोचा,
  • आरोपी के नलकूप से 315 बोर का तमंचा दो कारतूस, कुल्हाड़ी, फरसा आदि बरामद किया, अफीम के फसल से चरस सहित कई बड़े मादक द्रव्य का निर्माण होता है।
  • मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।
  • अभी भी पुलिस द्वारा मौके पर खोजबीन जारी है। एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि सूचना पर छापा डाला गया है जिसमे मादक पदार्थो की खेती पाई गई है।
  • अभी कानूनगो और लेखपाल को बुलाया गया है खेतों की पैमाइश कराकर पूरी जानकारी हो जायेगी की कितने बीघे खेत में मादक पदार्थों की फसल बोई गई थी।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें