उत्तर प्रदेश के मेरठ के पुलिस लाइन में आज डायल 100 की मीटिंग आयोजित की गई थी. इस मीटिंग में एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी ने डायल 100 गाड़ी में तैनात दरोगा और कांस्टेबलों को सही समय पर मौके पर पहुंचने और अलर्ट रहने के आदेश दिए. लेकिन इतने ज़रूरी मामले को लेकर चल रही मीटिंग में भी एसपी क्राइम, CO, और सिपाही सोते और मोबाइल पर व्यस्त नजर आए.
ये भी पढ़ें :रीता बहुगुणा ने किया मायावती पर पलटवार!
निर्देशों को सुनने की जगह मोबाइल में बिजी SP क्राइम, CO, और सिपाही-
https://youtu.be/QpedELn7qrg
- मेरठ एसएसपी मंजिल सैनी ने आज 100 की मीटिंग ली.
- इस मीटिंग में उन्होंने गाड़ी में तैनात दरोगा और कांस्टेबलों को सही समय पर मौके पर पहुंचने और अलर्ट रहने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने लगाये आगरा एसएसपी पर गंभीर आरोप!
- लेकिन मीटिंग के दौरान एक तरफ जहाँ एसएसपी मेरठ मंच से दिशा निर्देश दे रही थी.
- वहीँ मीटिंग में उपस्थित एसपी क्राइम, CO, और सिपाही सोते और मोबाइल पर व्यस्त नजर आए.
- ख़ैर इसे देख कर यही कहा जा सकता है कि सामने चाहे जिले का कप्तान ही क्यों ना बैठा हो लेकिन नींद समय नहीं देखती.
ये भी पढ़ें: रेरा: 9 नामचीन बिल्डरों को अथॉरिटी ने दिया तगड़ा झटका!