Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इटौंजा में उर्स मेले की ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों पर पथराव

police cops injured itaunja police station lucknow

itaunja police station lucknow

राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में उर्स मेले में हो रहे डांस में बेकाबू भीड़ को काबू में करने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया। पुलिस पर पथराव होने से वहां भगदड़ मच गई। स्थति पर काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद पीएसी के जवानों ने स्थिति संभाली। उपद्रवियों के हमले में एक दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना से मेले में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। किसी तरह पुलिस और पीएसी ने स्थिति संभाली इसके बाद मामला शांत हुआ। इटौंजा पुलिस अब उपद्रवियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है इनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, हर साल की तरह इस वर्ष भी थाना क्षेत्र के महोना में उर्स मेले का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि उर्स मेले में हो रहे डांस को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा था। शुक्रवार रात गाने बजाने को लेकर भीड़ बेकाबू हो गई और शोर मचाने लगी। भीड़ को काबू करने के लिए ड्यूटी पर लगे पुलिस के जवान पहुंचे और उन्हें खदेड़कर काबू करने की कोशिश की। लेकिन बेकाबू भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।

मेले में डांस के दौरान पुलिस पर हुए पथराव और झड़प के बाद मेले में भगदड़ मच गई। भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला किया। उपद्रवियों के हमले में इटौंजा थाने के दरोगा संजय सिंह सहित कई सिपाही चोटिल हो गए। मौके पर मौजूद पीएसी की बटालियन ने मोर्चा संभाला। इसके घंटो बाद माहौल शांत हुआ। तनाव को देखते हुए मेले में फोर्स तैनात कर दी गई थी। पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया और थाने ले आई। पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस एफआईआर कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

Related posts

वीडियो: ये कैसा महिला सम्मान, मांग उजाड़ी गोद वीरान?

Sudhir Kumar
7 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी पर लटकता मिला शव, मायके वालों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप, परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज, पुलिस ने शव पीएम को भेजा, अतरौली थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सांसद ने किया ऑक्सीजन फीलिंग प्लांट का उद्घाटन

Short News
6 years ago
Exit mobile version