पिछली समाजवादी सरकार में खुले आम जमकर वसूली करने वाली यूपी पुलिस का यह खेल अभी भी नहीं रुक रहा है। हालांकि सीएम आदित्यनाथ योगी की भाजपा सरकार में यूपी पुलिस की वसूली का तरीका जरूर बदल गया है। जो पुलिस खुले आम वसूली करते कई बार कैमरे में कैद हुई वह अब चोरी छिपे एकांतवास में अलग तरीके से वसूली करते दिख जाते है।

नो एंट्री के नाम पर वसूली की डीलिंग हुई कैद:

https://youtu.be/3I67zaBHIS0

  • वीडियो में कैद हुआ डॉयल ‘यूपी 100 UP’ की इनोवा (यूपी 32 डीजी 0498) पर तैनात सिपाही नो एंट्री के चलते रोड किनारे खड़े ट्रक चालक से पैसे मांग रहा है।
  • वीडियो में जब ट्रक ड्राईवर ने कहा कि यह शहर नहीं है तो सिपाही बोला यह शहर नहीं तो क्या है।
  • तुम लगता है बाहर के हो इसलिए तुम्हे नहीं पता।
  • जब ड्राईवर ने कहा कि ट्रैक्टर वाले तो केवल 50 रुपये देकर ही जाते हैं मैं भी पचास रुपये दे रहा हूं।
  • तो सिपाही ने कहा पचास रुपये तो इधर से गुजरने वाला हर ट्रैक्टर चालक देकर जाता है इतना तुमसे कैसे ले लूं।
  • सिपाही ने यह भी कहा कि तुम अपना वाहन नो एंट्री में तो ले जा नहीं सकते तो क्या अपने सिर के ऊपर से लेकर जाओगे।
  • हालांकि इस दौरान शातिर ड्राईवर ने सिपाही के साथ हो रही डीलिंग का वीडियो बनाकर वॉयरल कर दिया।
  • वीडियो में दिख रहा स्थान जानकीपुरम इलाके का लग रहा है क्योकि यहां दिख रहे बोर्ड पर आर्यन रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट जानकीपुरम लिखा नजर आ रहा है।
  • हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
  • इस मामले में जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
  • सूत्रों की मानें तो वसूली करने वाले सिपाहियों ने रेट फिक्स कर रखे हैं।
  • इनमें भारी लोडेड ट्रकों से 100 से लेकर 500 रुपये, ट्रैक्टर से 50 रुपये और छोटा हाथी या लोडर से 20 से 100 रुपये तक वसूले जाते हैं।
  • वसूली का यह खेल शाम होते ही शहर के ग्रामीण इलाकों में भी शुरू हो जाता है इससे भयंकर जाम की भी स्थिति बन जाती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें