मथुरा- व्यापारी के साथ 1 करोड़ 5 लाख की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद अन्य 3 साथियों सहित गिरफ्तार किया है,

मथुरा-

व्यापारी के साथ 1 करोड़ 5 लाख की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद अन्य 3 साथियों सहित गिरफ्तार किया है, पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लुटे हुए 44 लाख 44 हजार 500 रुपए और तमंचा बरामद किए है,

आपको बता दें कि 16 अगस्त को बैंक में पैसे जमा करने व्यापारी मुकुल बंसल का रिश्तेदार अंकित बंसल जा रहा था,रास्ते मे 2 बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने हथियारों के बल पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था, घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे, घटना के खुलासे के लिए आईजी ने 10 टीमों का गठन किया था, पुलिस ने लूट के करीब 10 दिन बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 44 लाख 86 हजार रुपए बरामद किए थे,वही घटना का मास्टरमाइंड अरविंद फिर भी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था, जिसके ऊपर एडीजी आगरा ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था,

देर रात पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड अरविंद अपने कुछ साथियों के साथ शहर कोतवाली इलाके के माल गोदाम रोड के पास खड़ा हुआ है, मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो 4 बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी, पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में लूट के मास्टरमाइंड अरविंद के दोनों पैरों में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया, वहीं पुलिस ने अरविंद सहित नरेश, अरुण और विनय को गिरफ्तार लिया, घायल अवस्था में बदमाश अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि कोमल सर्राफा व्यवसाई के यहां काम करता था, कोमल ने अपने बहनोई नरेश और उसके दोस्त विनय के साथ मिलकर लूट की घटना की साजिश रची थी, पूरी लूट की रैकी कोमल ने की थी, और लूट की घटना को अंजाम जीतेंद्र, नितेश, तरुण चौधरी और अरविंद ने मिलकर अंजाम दिया था, वहीं पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 44 लाख 44 हजार 500 रुपए और तीन तमंचे, कारतूस बरामद किए हैं,

वहीं एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके की चौकी बाग बहादुर के पास दो बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने बैंक में पैसे जमा करने जा रहे अंकित बंसल के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था, घटना के खुलासे के लिए 10 टीमों का गठन किया गया था, 3 मुख्य बदमाशों सहित 7 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है,आज मुठभेड़ के बाद लूट की घटना को अंजाम देने वाले 1 लाख के ईनामी मास्टरमाइंड अरविंद सहित उसके अन्य तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से 44 लाख 44 हजार 500 रुपए और 3 तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं,1 करोड़ 5 लाख की लूट में से कुल 89 लाख 30 हजार 500 रुपए बरामद किए गए है,

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें