Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भारत बंद में दंगो के आरोपी योगेश वर्मा पर लगी रासुका की संस्तुति

police-impose-rasuka-ex-bsp-mla-yogesh verma due to dalit-violence

police-impose-rasuka-ex-bsp-mla-yogesh verma due to dalit-violence

जिला प्रशासन द्वारा योगेश वर्मा पर रासुका की कार्यवाही को मंजूरी दे दी गई है। जिसके बाद अब जेल में बंद योगेश की रिहाई की डगर और मुश्किल हो गई है। बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर भारत बंद के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप है.

योगेश वर्मा पर मेरठ में दंगे भड़काने का आरोप: 

मेरठ जिला प्रशासन ने पूर्व विधायक योगेश वर्मा की रासुका की संस्तुति की है. जिसके बाद अब पुलिस ने योगेश वर्मा को जेल में रासुका के नोटिस भेजी है. साथ ही सरकार को भी योगेश वर्मा की  रासुका की फाइल भेज दी है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससीएसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में बीती दो अप्रैल को दलित समाज के लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया था। इस मामले में हस्तिनापुर से बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा को नामजद करते हुए प्रशासन ने उनके खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज करते हुए योगेश को जेल भेज दिया था।

योगेश वर्मा की पत्नी है मेरठ की मेयर:

मेरठ में हुए 2 अप्रैल को बवाल के मुख्य आरोपी बनाए गए बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर पुलिस ने अब पूरी तरह से नकेल कस रही है. पुलिस अधिकारियों के आदेश पर जेल में बंद योगेश वर्मा पर रासुका लगाई गई है.
बता दें कि योगेश वर्मा पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है और उन पर 2 अप्रैल के बवाल का आरोप है. साथ ही योगेश के कई साथी भी इसी प्रकरण में जेल में बंद है.
गौरतलब है कि योगेश वर्मा बहुजन समाज पार्टी के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. जबकि वर्तमान में उनकी पत्नी सुनीता वर्मा मेरठ शहर की मेयर है.

क्या है मामला:

2 अप्रैल को एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में भारत बंद के नाम पर जमकर बवाल हुआ था. इस हिंसक प्रदर्शन में मेरठ में करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान हुआ था. सैकड़ो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. और इतना ही नही भारत बंद के दौरान पुलिस चौकी को आग लगा दी गई थी.
इस मामले में जिला प्रशासन ने योगेश वर्मा को आरोपी मानकर गिरफ्तार कर लिया था. पूर्व विधायक के कई साथियों को भी दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

अयोध्या-जनकपुर के बीच रिश्ते होंगे मजबूत, CM योगी करेंगे बस सेवा की शुरुआत

Related posts

महोबा-रमेश यादव ने साईकिल से उतर कर हाथों में थामा कमल

kumar Rahul
7 years ago

मथुरा- बरसाना पुलिस ने गस्त के दौरान हाथिया रोड़ से तीन शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किए ।

Desk
2 years ago

इलाहाबाद: गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर SDM ने की कार्यवाही

Short News
6 years ago
Exit mobile version