लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस सख्ती से कर रही कार्रवाई

राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव के थाना प्रभारी मनोज कुमार के द्वारा सैकड़ों बैटरी रिक्शा व ऑटो से वसूला गया जुर्माना और किया गया चालान

लखनऊ में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आंशिक लॉकडाउन घोषित तो कर दिया गया, लेकिन जिले में इसका सख्ती से पालन कराने की सुध जिम्मेदारों के द्वारा बखूबी से निभाई जा रही है । जिला मुख्यालय से लेकर जिले के अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह लॉकडाउन का उल्लंघन होता भी नजर आया। न सिर्फ बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आए जिसे देखते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की

 

लखनऊ के, कई क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर के अलावा अन्य दुकानें भी खुली हुई थीं। सड़कों पर चल रहे कुछ ऐसे लोग भी दिखे, जिन्होंने मास्क तक नहीं लगा रखा था।
जो पुलिस के नजर में आए उनका पुलिस ने बिना माक्स वाले व्यक्तियों का चालान भी किया बिना वजह से घर से निकलने पर चेतावनी भी दी।

मड़ियांव थाना प्रभारी मनोज कुमार ने जनता से की अपील

प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना संकमित मरीजों को देखते हुए कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने आंशिक लॉकडाउन घोषित कर रखा था। 10 मई गत दिवस ही लॉकडाउन दिया गया है।
वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी लोग अपना अपना योगदान दें बिना वजह घर से बाहर ना निकले खुद बचें और दूसरे को बचाएं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें