Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर: स्कूटी सवार को पुलिस की जीप ने मारी टक्कर, परिजनों ने किया हंगामा

Police jeep collided with scooty one injured in Kanpur

Police jeep collided with scooty one injured in Kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में थाना अर्मापुर के अंतर्गत देर रात पुलिस की जीप से स्कूटी सवार युवकों की टक्कर हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे पनकी के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर के दूसरे निजी हॉस्पिटल में भेज दिया गया.

लेकिन घटना की जानकारी होने के बाद परिजन व पुलिस के बीच जमकर झड़प इसकी जानकारी होने पर पुलिस के उच्च अधिकारियों को बीच में आकर मामले को शांत कराना पड़ा और कार्यवाही करने का भरोसा परिजनों को देना पड़ा.

क्या है मामला:

कानपुर जिले के मथुरानगर रावतपुर गांव निवासी अशोक प्रजापति का बेटा शुभम अर्मापुर में अंकित वर्मा के इंटरनेट कैफे में काम करता है।

शनिवार रात वह घर से खाना खाकर साथी प्रवेश तिवारी के साथ दुकान जा रहा था। रास्ते में सेंटर चौराहे के पास अचानक सामने से आई थाने की तेज़ रफ्तार जीप ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर से शुभम उछलकर दूर गिरा और जीप स्कूटी पर चढ़कर गुजर गई और जब अन्य राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया तो थोड़ी दूरी पर जाकर पुलिस की जीप रुकी.

जब तक पुलिस घायलों को अस्पताल ले जाती तब तक इसकी जानकारी घायलों के परिजनों को लग गई और वे मौके पर पहुंच गये.

पुलिस और परिजनों की हुई भिडंत:

उन्हें जब घटना की पूरी जानकारी हुई तो परिजन भड़क गए. जिसके बाद परिजनों और पुलिस के बीच कहासुनी के साथ साथ ज़ोरदार झड़प होने लगी.

इसी बीच भीड़ के किसी व्यक्ति ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंस्पेक्टर खुद गाड़ी चला रहे थे. बस फिर क्या था, परिजन व इंस्पेक्टर के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.

इसकी जानकारी जैसे ही पास के दूसरे थाने पनकी को हुई तो मौके पर फोर्स के साथ पनकी इंस्पेक्टर भी पहुंच गए और मामले को शांत करने लगे.

पुलिस वाले परिजनों की फोन पर उच्च अधिकारियों से बात ही करा रहे थे कि तभी आक्रोशित भीड़ ने उनका मोबाइल भी छीन लिया. बस फिर क्या था आक्रोशित भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस ने भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया और परिजनों को किसी प्रकार से शांत कराया.

तब जाकर कहीं घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वही घायल के भाई अंकित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पनकी के अस्पताल में बातचीत के दौरान कुछ लोग वीडियो बनाने लगे तो पुलिस मारपीट करने लगी थी.

एसएसपी ने बताया:

इस मामले को लेकर एसएसपी कानपुर आनंद देव तिवारी का कहना है कि थाना अर्मापुर की जीप एक राहगीर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई थी और स्कूटी सवार युवकों से टकरा गई.

स्कूटी सवार युवक के पैर में फैक्चर हुआ है. जिसका इलाज करवाया जा रहा है. परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं. उसकी जांच की जा रही है अगर आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम कल

Ashutosh Pathak
6 years ago

गोमती नगर स्थित विजयंत खंड में हुई लाखों की चोरी, 40 हज़ार कैश के साथ 3 लाख की ज्वैलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, परिवार गया था दर्शन करने।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

अवैध स्लॉटर हाउस पकड़ा गया, मनटोला थाने के बर्फ वाली गली में पकड़ा, नगर निगम की फर्जी मोहरें, इलेक्ट्रानिक मशीन बरामद, सीओ संजय सागर के नेतृत्व में 5 गिरफ्तारी, स्लॉटर हाउस से दो जानवर,क्विंटलों मीट बरामद।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version