संडीला कोतवाली में बैंक मित्रों के साथ पुलिस ने की बैठक
हरदोई – संडीला कोतवाली में बैंक मित्रों के साथ पुलिस ने की बैठक, बैंक मित्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई बैठक, बैठक में सीओ अंकित मिश्रा ने बैंक मित्रों को दिए सुरक्षा के टिप्स, बैंक से निकासी वा जमा करते समय अधिक धन होने पर पुलिस की ले सकते है सहायता, आने जाने के समय वा रास्ते के बारे में किसी को न दे जानकारी, जनसेवा केंद्रों पर लगवाए सीसीटीवी कैमरे, आसपास संदिग्ध लोगों को देखकर पुलिस को सूचना देने के साथ भीड़ में खड़े होने का करे प्रयास, बैठक में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह, चौकी प्रभारी रमेश सिंह सेंगर सहित बैंक मित्र रहे मौजूद
Report:- Hariamol