Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

थाना प्रभारी पर महिला के साथ अश्लीलता के आरोप पर जांच की ‘चादर’ 

महिला उत्पीडऩ से होने वाले वाले मामलों को लेकर यूपी पुलिस चाहे कितनी भी संजीदा हो, लेकिन जब महिला से अश्लील हरकत जैसे आरोप अपने ही विभाग के पुलिस कर्मी और वो भी बाराबंकी के सुबेहा थाना प्रभारी में पर लगे तो उसमें बाराबंकी पुलिस की कार्रवाई ढीली पड़ती नजर आती है ।
बाराबंकी के एक थाना प्रभारी पर पूछताछ के बहाने एक महिला को कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत के आरोप लगने के बाद भी अफसरों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है अफसरों ने थाना प्रभारी पर महिला के साथ अश्लील हरकत जैसे गंभीर आरोप पर जांच की ‘चादर’ डाल दी है। 

थाना प्रभारी पर पूछताछ के बहाने छेड़छाड़ का आरोप:

मामला बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने का है,जहां एक महिला ने थाना प्रभारी पर पूछताछ के बहाने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था.  महिला ने आरोप लगाया कि विपक्षी गणों द्वारा उसके पति की पिटाई की शिकायत लेकर वह सुबेहा थाने में गयी थी .तब प्रभारी ने पूछताछ और बयान के नाम पर कमरे में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. महिला ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत मुख्यमंन्त्री सहित पुलिस उच्च अधिकारियों से भी की है ।
महिला ने आरोप लगाया कि उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद लगातार आरोपी थाना प्रभारी की तरफ से महिला को डराया और धमकाया गया ताकि वह अपनी शिकायत वापस ले हालांकि एसओ सुबेहा ने उक्त आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए बदनाम करने की साजिश बताया है.

जाँच और कार्रवाई दोनों कागजो में कैद- 

पीड़िता ने Uttarpradesh.Org को आप बीती सुनाई जिसके बाद Uttarpradesh.Org ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया.  Uttarpradesh.Org की खबर से महकमे में हड़कम्प मच और पुलिस उच्चाधिकारियो ने इस मामले की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बाराबंकी को सौपी. लेकिन आरोप है कि जाँच और कार्रवाई दोनों अभी भी कागजो में ही कैद है.

GST Day: एक साल में कितने बदले देश के आर्थिक हालात

फतेहपुर: सरकारी आवास में मिला अवर अभियंता का शव

बनारस के जिंदा ‘संतोष सिंह’ को सरकारी सिस्टम ने घोषित किया ‘मृत’

Related posts

तस्वीरें: गोला गोकर्णनाथ शिव मन्दिर में हुई चेकिंग!

Sudhir Kumar
7 years ago

नोएडा प्राधिकरण ने 74 बिल्डरों पर करवाया मुकदमा दर्ज

Shivani Awasthi
6 years ago

यूपी के भाग्यविधाता के भाग्य का फैसला आज!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version