उत्तर प्रदेश की राजधानी से कुछ दूर कानपुर जिले में थाना अर्मापुर के अंतर्गत थाना प्रभारी का हृदय गति रूकने से निधन हो गया। देर रात उन्हें सीने में उठे दर्द के कारण कार्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। इंस्पेक्टर के आकस्मिक निधन से जनपद पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कानपुर के अर्मापुर थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह रविवार की देर रात गश्त पर थे जहाँ उनकी ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी है।

अचानक उठा सीने में दर्द :

साथी पुलिसकर्मियों संग गश्त पर निकले इंस्पेक्टर को अचानक सीने में दर्द उठा। साथी पुलिसकर्मियों ने इसके बाद थाने व आलाधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए उन्हें तुरंत रावतपुर स्थित कार्डियोलॉजी अस्पताल पहुंचाया। यहां पर इंस्पेक्टर को भर्ती कराने के बाद साथी कर्मियों ने उनकी लखनऊ में रहने वाली पत्नी व दो बेटों सुरेन्द्र सिंह व धीरेन्द्र सिंह को इसकी सूचना दी। डाक्टरों ने आपात चिकित्सा कक्ष में इंस्पेक्टर को शिफ्ट करते हुए उपचार शुरू कर दिया लेकिन मध्य रात्रि करीब 2 बजकर 50 मिनट पर उनका निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी मिलते ही जनपद पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई।

वरिष्ठ अधिकारीयों ने व्यक्त किया शोक :

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने बताया कि हृदय आघात के चलते हमारे इंस्पेक्टर का आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने बताया कि हर वक्त अपराधियों व कानून व्यवस्था को कायम रखने के साथ ही ईमानदारी व निष्ठा के लिए विभाग उन्हें हमेशा याद करेगा। उनका इस प्रकार हमें छोड़ जाना विभागीय क्षति है। उनके परिजनों के साथ मेरी व विभाग की पूरी संवेदनाएं है। ईश्वर उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

अर्मापुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय पाल ने बताया कि दिवंगत प्रभारी निरीक्षक 1998 बैच के दरोगा थे। वह मूलतः बरेली के थाना प्रेमनगर के रहने वाले थे और इन दिनों उनका परिवार लखनऊ में रह रहा है। परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सुरेन्द्र सिंह लॉ कर रहा है। जबकि छोटा धीरेन्द्र सिंह दंत चिकित्सक है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें