संभल- निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने की छापामारी

- संभल–निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने की छापामार कार्यवाही.
- छापे के दौरान 4 अभियुक्त गिरफ्तार.
- मोके से 80 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद.
- शराब बनाने के उपकरण भी बरामद.
- थाना बहजोई के गांव बहादुरनगर का मामला.
Related posts
सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- युवाओं को जोड़ने के कार्यक्रम हर जिले में होने चाहिए, राम भगवान युवा थे, श्री कृष्ण भी युवा थे, तभी कंस का अंत किया था, युवा वो ताकत है जो सब कुछ कर सकता है, स्वामी विवेकानंद ने 29 वर्ष का जीवन जिया था, बड़े-बड़े अविष्कारक भी युवा हुए, आप नकलची मत बने, हुनर को दिखाने के लिए आपको अवसर देंगे, यूपी में लोग इन्वेस्ट करने से बचते थे, कानून व्यवस्था खराब होने के बचते थे, हमने यूपी इन्वेस्टर्स कार्यक्रम किया, व्यापारियों को इन्वेस्ट कराने का काम किया, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा, गरीब मुक्त भारत का सपना है, जिसको लेकर पीएम काम कर रहे, इसके सबको प्रयास करने पड़ेंगे, हर जिले में विश्वविद्यालय होना चाहिए।
Ashutosh Srivastava
7 years ago