जिलाबदर युवक के पिता की मौत को लेकर पुलिस पर उठ रहे सवाल

मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्तिथ मखियाली गाँव में देर रात एक जिलाबदर को पकड़ने गई पुलिस उस समय विवादों में फस गई।  जब जिलाबदर को पकड़ कर पुलिस थाने लाने के बाद जिलाबदर युवक के पिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई।  मृतक के परिजनों ने दिन निकलते ही जमकर हंगामा किया।  और पुलिस पर जबरन युवक को पकडकर ले जाकर एनकाउंटर करने का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का भी आरोप लगाया।

घटना ने राजनीतिक गलियारे में भी मचा दी हलचल

हंगामे की सूचना पर जहाँ आलाधिकारीयो ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया। 

  • घटना की सूचना जिले ने आग की तरह फैल गई। 
  • जिसने राजनीतिक गलियारे में भी हलचल मचा दी। 
  • देखते ही देखते कई राजनीतिक पार्टियों के नेता मर्तक के घर आ पहुँचे। 
परिजनों की तहरीर पर दोषी बताए जा रहे पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

बहराल पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर दोषी बताए जा रहे पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।  जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने इस मामले में नईं मंडी कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार, दरोगा अजय कुमार,  हैड कांस्टेबल रतन सिंह सहित 8-9 अज्ञात के खिलाफ 323- मारपीट करना,

  • 504 गाली गलौच करना, 506 जान से मारने की धमकी,
  • 304A गैर इरादतन हत्या जैसी गंभीर  धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें