Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बहराइच: त्योहारों को लेकर पुलिस मुस्तैद, ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर

पुलिस अधीक्षक बहराइच सभा राज द्वारा बताया गया है कि जनपद में आगामी त्योहारों पर जनपद में उपद्रवियों पर निगरानी हेतु ड्रोन कैमरो व सीसीटीवी कैमरो की भी मदद ली जायेगी , इसके अतिरिक्त करीब 5000 लोग शोसल मीडिया पर निगरानी हेतु विशेष पुलिस अधिकारी बनाये गये है. हिन्दू मुस्लिम बाहुल्य जनपद होने के कारण त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है । आगामी त्यौहार मोहर्रम व गणेश प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए जनपद में अतिरिक्त फोर्स लगाई जा रही है ।

व्यापक होंगे सुरक्षा इंतजाम:

जनपद मे 01 पुलिस अधीक्षक,02 अपर पुलिस अधीक्षक,05 क्षेत्राधिकारी, 42 निरीक्षक ,198 उपनिरी0, 14 हे0का0 ,02 म0उ0नि0, 01 म0नि0, 692 आरक्षी, 214 म0आ0 व 02 कंपनी 01 प्लाटून पीएसी, 01 प्लाटून NDRF, 02 प्लाटून SSB, तथा डाय़ल 100 के कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे ।

सोशल मीडिया पर रखी जा रही है सतर्क निगरानीः-

पुलिस अधीक्षक सभा राज के निर्देशन में जनपदीय पुलिस के साईबर शाखा व शोसल मीडिया शाखा द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है.

सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अफवाहो को फैलाने पर संबन्धित व्यक्ति व ग्रुप एडमिन पर कार्यवाही की जायेगी ।

इसके लिये निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा जरिये ह्वाट्सएप शोसल मीडिया सेल के निर्गत कराया गया है ।

2018 में हुई आठ एनएसए की कार्रवाई:

वर्ष 2018 में अब तक जनपदीय पुलिस द्वारा 08 एन0एस0ए0 की कार्यवाही की गई है,गैगेस्टर एक्ट के कुल 13 मामलो में 47 व्यक्तियों को निरुद्ध किया गया है.

गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही में कुल 8650000 रुपये की धनराशी को जब्त किया गया है.

इसके अतिरिक्त कुल 69 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई तथा 09 को जिलाबदर घोषित किया गया.

साथ 17 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई कुल 32 पुरस्कार घोषित अपराधियों में 28 की गिरफ्तारी की गई ।

 

फर्ज़ी मैसेज फॉरवर्ड करने पर दर्ज होगा मुकदमा:

अग्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध प्रक्रिया अनुसार आईपीसी की धारा 505/153A/295A /298 का अभियोग पंजीकृत किया जायेगा । उसके विरुद्ध NSA तक की कार्यवाही भी की जायेगी। यह भी देख ले की भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला/ राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )भी शेयर किया जा सकता है.
ग्रुप ऐड्मिन का यह कर्तव्य है ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे ।

सूचना तत्काल इन नंबर पर दे सकते है:

1- इंचार्ज साइबर सेल -9454457963,9454457965
2- क्षेत्राधिकारी अपराध- 9454401370
3- क्षेत्राधिकारी (नगर)-9454401368
4- अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)-9454401031
5- अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)- 9454402192
6- जनसम्पर्क अधिकारी, पुलिस अधीक्षक बहराइच- 9454458003
उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए भी कुछ आपत्तिजनक फॉरवर्ड न करे।

रिपोर्ट-अनिल वर्मा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”बहराइच न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

NRI के ई-मेल के बाद ‘यूपी पुलिस’ ने उठाया सराहनीय कदम

Kamal Tiwari
9 years ago

142 फर्जी फर्में बनाकर 150 करोड़ की कर चोरी, एफआईआर दर्ज

Sudhir Kumar
6 years ago

नयी पार्टी में जाने पर शिवपाल यादव ने दिया ‘बड़ा बयान’!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version