Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस भर्ती परीक्षा: मेरठ में 23 ‘मुन्नाभाई’ को किया STF ने गिरफ्तार

प्रदेश में जारी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लक्ष्य को पूरा करते हुए पुलिस ने 23 सॉल्वर गिरफ्तार किये हैं. बता दें कि मेरठ जिले में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा देने पहुंचे 23 युवकों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी दूसरे अभ्यर्थियों के नाम पर परीक्षा देने पहुंचे थे। 

दूसरे अभ्यर्थियों के नाम पर परीक्षा देने पहुंचे थे:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल का एसटीएफ ने भंडाफोड़ करते हुए 23 सॉल्वर और छात्रों को गिरफ्तार किया है. सभी सॉल्वर हरियाणा के हैं और परीक्षार्थी वेस्ट यूपी के जिलों के रहने वाले हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बायोमेट्रिक से इन सभी को पकड़ा गया है। जिन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सॉल्वर गिरोह के सदस्य एक परीक्षार्थी से नकल के नाम पर 4-5 लाख रुपये वसूले थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 26 मोबाइल, 10 लाख रुपये, प्रिंटर, लैपटॉप और भारी मात्रा में छात्रों के दस्तावेज बरामद किए हैं.

10 लाख रुपये सहित कई संदिग्ध चीजे जब्त:

बता दें कि इस गिरोह को कंकरखेड़ा इलाके में एक मकान से पकड़ा गया है. मास्टरमाइंड शकील है जो बागपत के कुरड़ी गांव का रहने वाला है. शकील का यूपी पुलिस कॉस्टेबल के पद पर हाल ही में चयन हुआ है. शकील ने एक दिन पहले हुई परीक्षा में कई जिलों में अपने सॉल्वर बैठाए थे.

शकील ने एसटीएफ़ को बताया कि करीब 50 छात्रों से सौदा तय हुआ था. हालांकि वे 10 छात्रों से ही पैसा वसूल पाए थे. यह गिरोह आधार कार्ड पर फोटो बदलकर सॉल्वर को परीक्षा कक्ष में बैठाते थे. इससे पहले इस गिरोह ने रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में सॉल्वर बैठकर कई छात्रों का चयन कराया था.

PCS Mains 2017: दूसरी पाली का पेपर खुलने के बाद आज की परीक्षा रद्द

Related posts

RSS के 5 नेताओं पर आधारित पुस्तकों का अमित शाह और CM योगी करेंगे अनावरण

Sudhir Kumar
7 years ago

पत्नी के वियोग में पति ने फांसी लगा की खुदकुशी, पारिवारिक झगड़े के बाद पत्नी को लेकर उसके परिजन घर गए, पति ने पत्नी के वियोग में किया सुसाइड, सिहानी गेट थाना क्षेत्र कर नंदग्राम इलाके की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

भूख से मर गए सैकड़ों मवेशी, किसानों की सैकड़ों बीघा फसल चर गए छुट्टा बेजुबान जानवर

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version