सपा सरकार में वर्ष 2015-16 में सिपाही भर्ती की नियमावली में बदलाव कर हुई भर्ती प्रक्रिया का अंतिम परिणाम न जारी होने से नाराज हजारों अभ्यर्थी आजराजधानी में हजारों की सख्या में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। आशंका यह भी जताई जा रही है कि प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास और विधानभवन एवं महाधिवक्ता के आवास का घेराव करने के लिए कूच कर सकते हैं।

एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के किये कड़े इंतजाम

एसएसपी दीपक कुमार का दावा है कि इस बावत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि प्रदर्शन के लिए लक्ष्मण मेला धरना स्थल पर शांतिपूर्ण ढंग से मांगों को लेकर प्रदर्शन की बात कही है।

जिलाअधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि सभी जिलों को सूचना दे दी गई है

कि वह अपने जनपद से आने वाले अभ्यर्थियों को वहीं पर रोक लें।

ये भी पढ़ें : वन हमारी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत : प्रणब मुखर्जी

फाइनल रिजल्ट न आने से नाराज है अभ्यर्थी

यह था मामला : सपा सरकार में वर्ष 2015-16 में सिपाही भर्ती की नियमावली में बदलाव

कर 36 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें हाईस्कूल, इंटर के नंबरों

और शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के आधार पर सिपाही भर्ती होना सुनिश्चित किया गया था।

हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया का फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हो सका था।

मामला कोर्ट में चला गया था। गृह विभाग ने फिर कोर्ट में अपना पक्ष रखा था।

गृह विभाग का पक्ष था कि अंतिम परिणाम जारी करने को लेकर कोर्ट जो फैसला लेगी शासन उसका अनुपालन करेगा।

ये भी पढ़ें :राष्ट्रपति नहीं बनेंगे मोहन भागवत, लगाया सभी अटकलों पर विराम!

पूर्व सीएम अखिलेश ने CM योगी पर चुटकी ली

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ प्यार की निशानी कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव में MP और MLA मन की आवाज सुनकर वोट दें- मीरा कुमार!

इजरायली पीएम और उनकी पत्नी ने वहां खूब फोटो भी क्लिक करवाईं. जिसके बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी की एक फोटो ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में कैप्शन लिखा. अखिलेश ने लिखा, ‘मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में, मगर वो क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में.’ माना जा रहा है कि अखिलेश ने इस ट्वीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें