सत्ता परिवर्तन का दिखा असर :

समाजवादी पार्टी की सरकार में उसके नेताओं पर कई मुकदमे दर्ज किये गये थे मगर सत्ता में होने के कारण उन मुकदमों में कोई कार्यवाई नहीं हुई और वे दबा दिए गए। मगर समाजवादी पार्टी की सत्ता से विदाई और भाजपा की वापसी के साथ ही यूपी में बड़ा असर देखने को मिल रहा है। अब पिछली सरकार में सपा नेताओं पर दर्ज मुकदमों पर कार्यवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता के खिलाफ पुलिस ने वारंट निकल कर तलाश शुरू कर दी है।

पूर्व जिला पंचायत की तलाश में पुलिस :

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह यादव के खिलाफ पुलिस ने एक गैरजमानती वारंट जारी किया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर विजय प्रताप की तलाश शुरू कर दी है। फिरोजाबाद पुलिस ने विजय प्रताप की छापेमारी में जिले में करना शुरू कर दिया है। साथ ही आगरा में भी पुलिस ने विजय प्रताप की खोज शुरू कर दी है। पुलिस ने कई स्थानीय सपा नेताओं के घर पर भी दबिश दी है। सपा नेता के खिलाफ विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई मुक़दमे दर्ज किये गये थे। इन मुकदमों में वे हाजिर नहीं हुए जिसके बाद कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें : पद्मावत: वाराणसी के सिनेमाहॉल में दर्शक कम, सुरक्षाकर्मी ज्यादा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें