जौनपुर– यूपी के जौनपुर का एक ऐसा भी था ना है जहां हर साल बरसात के मौसम में बारिश होने के कारण थाने में पानी भरने के हालात पैदा हो जाते हैं हर तरफ पानी पानी देखने को मिलता है। कामकाज पूरी तरीके सेेे ठप हो जाता है जिसको लेकर अभी तक न तो कोई ठोस कदम उठाए गए हैं नहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से इसका संज्ञान लिया जा रहा है।
  • जिले का एक मात्र ऐसा थाना जो ना सिर्फ अधिकारियों के लिए बल्कि कर्मचारियों के लिए भी मुसीबत भरा है
  • स्थानीय का हाल इन दिनों कुछ ऐसा है कि जिसकी चर्चाएं क्षेत्र में काफी हो रही है
  • हो भी क्यों न क्योंकि हाल ही कुछ ऐसा है दरअसल हम बात कर रहे हैं
  • जौनपुर के रामपुर थाने के बारे में यह थाना इन दिनों यानी कि बरसात के मौसम  जलमग्न में हो जाता है
  • जिसे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
  • दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है
  • वहीं हर साल की भांति इस साल भी बारिश के कारण जौनपुर का एकमात्र थाना जलमग्न हो गया
  • जो हर साल होता रहा है
  • आपको बता दें बारिश होने से बारिश का पानी रामपुर थाने में इस कदर भर जाता है कि ऑफिस में इस बैरक समेत हर तरफ पानी पानी दिखता है
  • फरियादियों को छोड़िए साहब खुद पुलिस वाले भी अंदर जाने से कतरा रहे हैं
  • न खाने का ठिकाना बचा है और ना ही रहने का।
  • सूत्रों की माने तो थाने के अंदर स्थित अधिकारियों के कमरे व फरियादियों की सुनने की जगहों पर घुटने तक पानी भर गया है
  • फिलहाल बारिश शाम को रोकने से थाना परिसर में कर्मचारियों ने राहत की सांस ली 

जलमग्न  थाने में बीते हुए कार्य करते कर्मचारी व अधिकारी

  •  आखिर काम तो काम होता है फिर चाहे बारिश हो या तूफान आ जाए
  • आपको बता  दे रामपुर थाने मैं बारिश के पानी भर जाने के कारण अधिकारी से लेकर कर्मचारी परेशान है
  • वही घुटनों तक भरे पानी में काम करने को मजबूर भी है।
  • कोई फरियादी लौटे ना इसके लिए कर्मचारी थाने पर ही दिन भर बैठे रहे।

 जलमग्न थाने को देख बैरंग वापस लौटने को मजबूर फरियादी

  • बारिश होने के बाद से ही थाने के अंदर की बात करें तो हालात काफी असंतुष्ट जनक है
  • अंदर पानी भरा होने के कारण फरियादी भी अंदर जाने से कतरा रहे हैं
  • एक तरफ बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशियां ली लाई हुई है
  • वहीं दूसरी तरफ जलमग्न हुए जौनपुर के इस थाने में ऑफिस, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, बैरक व रसोईघर पानी पानी हो गया है
  • यही वजह रही कि यहां किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं हुआ
  • वहीं बारिश के पानी भरने के कारण मेस में खाना ना बनने से थाने पर तैनात सभी कर्मचारी बिन खाए दिन गुजारे कार्यालय और बैरक में पानी घुसने के कारण विद्युत उपकरणों को खासा नुकसान पहुंचा है।
  • इस बात को लेकर जब थाने लोगों से बात की गई
  • तो उन्होंने बताया थाना परिसर का यह हाल हर साल की तरह इस साल भी एक ही जैसा है
  • क्योंकि जब जब यहां बारिश होती है हालात कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है
  • बारिश बंद होने के बाद इसी तरह पानी बाहर निकाला जाता है।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें