आईपीएस अमिताभ ठाकुर को धमकी देने के मामले में पुलिस अब समाजवादी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की आवाज (soft voice sample) का नमूना लेगी। इसके लिए कोर्ट ने विवेचक को अनुमति दे दी है। आवाज का नमूना लेकर एफएसएल जांच के लिए भेजा जायेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

सिटी बसें कई रूटों पर बन रहीं ट्रैफिक जाम का सबब!

आवाज़ रिकॉर्डिंग की मांगी थी अनुमति

  • बता दें कि गुरुवार को मुलायम सिंह यादव द्वारा आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मोबाइल फोन से दी गयी कथित धमकी के सम्बन्ध में दर्ज मामले में विवेचक सीओ हजरतगंज अविनाश मिश्रा ने प्रभारी सीजेएम छवि अस्थाना के समक्ष प्रस्तुत हो कर मुलायम सिंह और अमिताभ की आवाज़ का नमूना लेने की अनुमति मांगी थी।
  • प्रभारी सीजेएम ने इस प्रार्थनापत्र पर अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था।

JNU के लापता छात्र नजीब की जानकारी पर CBI देगी 10 लाख रुपये!

घर जाकर आवाज का नमूना लेगी पुलिस

  • इससे पूर्व सीजेएम लखनऊ संध्या श्रीवास्तव के आदेशों का अनुपालन करते हुए विवेचक द्वारा कॉम्पैक्ट डिस्क जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) चंडीगढ़ भेजा गया था।
  • जिसने मामले की जांच के लिए बातचीत में प्रयुक्त हुए मूल रिकॉर्डिंग डिवाइस तथा मीडिया उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।

आजम खान हैं मानसिक विक्षिप्त: मंत्री सुरेश राणा!

  • सीजेएम ने 20 अगस्त 2016 को इस मामले में पुलिस द्वारा दी गयी अंतिम रिपोर्ट ख़ारिज कर यह विवेचना क्षेत्राधिकारी हजरतगंज से कराये जाने और कॉम्पैक्ट डिस्क का विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण कराने के आदेश दिए थे।
  • इसके बाद से पुलिस ने कार्रवाई कर अब नमूना लेने की अनुमति मांगी।
  • कोर्ट से अनुमति मिल गई है।
  • अब पुलिस (soft voice sample) मुलायम सिंह यादव के घर जाकर आवाज का नमूना लेगी।

आजम खान हैं मानसिक विक्षिप्त: मंत्री सुरेश राणा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें