वैसे उत्तर प्रदेश की पुलिस के आप ने कई चेहरे देखे होंगे। जिन्हें देखकर आप पुलिस के पास भी जाना नहीं पसंद करते होंगे। लेकिन आज हम आप को पुलिस का एक ऐसा चेहरा दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप पुलिस की प्रशंसा तो जरूर करेंगे। (Police trained girls)

Police trained girls for self defense in Gosainganj Lucknow

इलाहबाद में गड्ढे में गिरी मिनी स्कूल बस, ड्राइवर और 12 बच्चे बचे

पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी

  • दरअसल मामला राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके का है।
  • यहां स्थित ‘लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय’ के शिक्षा अनुभाग द्वारा बुधवार एक कार्यक्रम किया गया।
  • इस सामुदायिक कार्य के अंतर्गत आत्मसुरक्षा सेल्फ डिफेंस विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

Police trained girls for self defense in Gosainganj Lucknow

बरेली के सर्राफ की दुकान से 17 लाख के जेवर चोरी

  • व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में गोसाईंगंज थाना प्रभारी विद्या सागर ने छात्राओं को उनकी आत्मसुरक्षा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
  • इसके बाद सबइंस्पेक्टर आनंद कुमार और महिला कांस्टेबल शकुंतला ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त कर आत्मरक्षा का पाठ पढ़ाया।

Police trained girls for self defense in Gosainganj Lucknow

ताज पर बम की सूचना देने वाले की फर्जी निकली आईडी

नशामुक्ति के लिए हस्ताक्षर अभियान

  • सुरक्षा के कई टिप्स पाकर छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं।
  • कार्यक्रम में महा विद्यालय के प्रबंधक गणेश प्रसाद वर्मा एवं प्राचार्य डॉ. नीरज सिंह रघुवंशी ने अतिथियों का स्वागत किया।

Police trained girls for self defense in Gosainganj Lucknow

आशनाई में युवक को मारी गई थी गोली

  • कार्यक्रम में शिक्षा अनुभाग के साथ महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
  • व्याख्यान के बाद नशामुक्ति एवं स्वच्छ भारत विषयक हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया। (Police trained girls)
  • जिसमें अतिथियों समेत सभी महाविद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्ण भाग लिया।

बेकाबू ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंदा, हादसे में बाल-बाल बची छोटी बहन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें