उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अवैध खनन रोकने गयी पुलिस टीम को खनन माफियाओं के खौफ के चलते भागना पड़ा है।

कैराना कोतवाली के गदराऊँ गांव की घटना:

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अवैध खनन रोकने गयी पुलिस की टीम को भागना पड़ा है।
  • यह मामला शामली जिले की कैराना कोतवाली के गदराऊँ गांव का है।
  • जहाँ अवैध खनन की सूचना पर यूपी पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए गयी हुई थी।
  • पुलिस की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया।
  • अभी हमले में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

अवैध खनन पर सरकार और कोर्ट दोनों ही सख्त:

  • उत्तर प्रदेश में अवैध खनन की चपेट में यूपी के अधिकांश जिले आ चुके हैं।
  • जिनमें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हालात ज्यादा बिगड़े हुए हैं।
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट भी सूबे में अवैध खनन की समस्या पर तल्ख़ रुख अपना चुका है।
  • वहीँ प्रदेश की समाजवादी सरकार ने भी खनन मामले में हाई कोर्ट के रुख के बाद कड़ा रुख अपनाया था।
  • जिसके मद्देनजर सीएम ने कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति को बर्खास्त कर दिया था।
  • वहीँ कोर्ट ने सुनवाई के दौरान प्रमुख सचिव को सभी इलाकों की सेटेलाइट मैपिंग करवाने की बात कही थी।
  • हालाँकि, मामले में सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते हाई कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें