आईएएस अफसरों की तर्ज पर इस बार यूपी पुलिस भी साल में दूसरा पुलिस वीक मनाएगी। आगामा विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश पुलिस ने पुलिस वीक के लिए 9 से 11 दिसंबर की तारीख तय की है। खास बात यह है कि 9 से 11 दिसंबर के बीच होने वाले साल के दूसरे पुलिस वीक में सीएम इलेवन की टीम कोई भी मैच नहीं खेलेगी। इस बार आईएएस और आईपीएस के बीच दो क्रिकेट मैच खेले जाएगें। जबिक सीएम अखिलेश यादव की टीम इस बार नहीं खेलेगी। माना जा रहा है कि चुनावी कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते सीएम इलेवन इस बार क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में शामिल नहीं होगी।

  • पुलिस वीक की शुरूआत 9 दिसंबर को रैतिक परेड के साथ की जाएगी।
  • इससे पहले 7 दिसंबर को परेड की ग्रैंड रिहर्सल की जाएगी।
  • इस वीक में इनवेंट्री मैनेजमेंट को प्रमुखता से रखा जा सकता है।
  • इसके द्वारा कम खर्च में लोगों तक पुलिस सुविधाएं पहुंचायी जा सकती हैं।
  • इनवेंट्री मैनेजमेंट के जरिये महकमा होने वाली फिजूल खर्ची से बचने के उपाय तलाश रहा है।

डीजीपी मुख्यालय पर बैठकः

  • पुलिस वीक की तैयारियों को लेकर सूबे के पुलिस मुखिया डीजीपी मुख्यालय में बैठक कर चुके हैं।
  • इस बैठक में चर्चा के लिए डिजिटल वॉलंटियर, चिल्ड्रेन एंड वूमन इश्यू, ट्रैफिक और साइबर जैसे विषयों को चुना गया।
  • प्रेजेंटेशन के लिए चुने जाने वाले विषयों पर एडीजी एलओ अपनी अंतिम मुहर लगाएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें