सोशल मीडिया के शौकीनों के शौक बड़े गजब है। इतने गजब कि लोग कानून और हदें भूल जाते है। फेसबुक पर एक पुलिसवाले ने अपने मासूम बच्चे को सर्विस पिस्टल पकड़ा कर जबरदस्त फोटोसेशन किया और सारे फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दिये। अपने मासूम बच्चे के साथ सरकारी पिस्टल का फोटोसेशन कराने वाले इस पुलिसवाले का नाम हरेन्द्रसिंह है।

आईपीएस अधिकारी के साथ लगा रखा है फोटो

  • फेसबुक प्रोफाइल में इस शख्स ने खुद को पुलिस कांस्टेबल बताया है।
  • अपने फोटो के अलावा हरेन्द्र सिंह ने टाइमलाइन फोटो में एक आईपीएस अधिकारी के साथ अपना फोटो पोस्ट कर रखा है।
  • यह आईपीएस अधिकारी अपने ट्रेनिंग पीरियड में बुलंदशहर के कई थानों में थानेदार की पोस्ट पर रहा है।
  • हरेन्द्र सिंह ने खुद को मूलरूप से मेरठ का और बुलंदशहर में तैनात बताया है।
  • बच्चे के हाथ में सरकारी पिस्टल देकर हरेन्द्र सिंह ने उसे अपनी ओर यानी कैमरे की ओर टारगेट करा रखा है।
  • पिस्टल पकड़कर खुद बच्चा अपने को असहज महसूस कर रहा है।
  • लेकिन संवेदनाओं को ताक पर रखने वाले पुलिस विभाग में नौकरी करते हरेन्द्रसिंह शायद बच्चे के मन को पढ़ना भूल गये।
  • कानून के जानकारों की मानें तो हरेन्द्रसिंह की यह हरकत सेवा नियमावली के उल्लंघन के दायरे में आती है।
  • बच्चे के साथ इस तरह के फोटोसेशन से उनकी नौकरी तक जा सकती है।
  • गंभीर बात यह है कि सेवा के दौरान सरकारी पिस्टल के साथ बच्चे का फोटोसेशन इस पुलिसकर्मी की घोर लापरवाही को उजागर करता है।
  • यह सरकारी पिस्टल का दुरूपयोग भी है, यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें