राजधानी के पॉलीटेक्निक चौराहे पर बस स्टाप समाप्त होने के बाद यात्रियों की परेशानियों में हुई बढ़ोत्तरी से यहां पर फिर से बस स्टॉपेज बनाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सिलसिले में लोक निर्माण विभाग, एनएएचआई और मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पॉलीटेक्निक चौराहे के आसपास तीन स्थल चिन्हित किए हैं। इन चिन्हित स्थानों पर बसों का ठहराव करके यात्रियों को बसों की सुविधा दी जा सकती है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है।

ये भी पढ़ें: तस्वीरें: हजारों की संख्या में राजधानी पहुंचे शिक्षामित्र!

प्रस्ताव को मिली मंजूरी

  • पॉलीटेक्निक चौराहे के आसपास रोजाना बसों के कारण जाम लग जाता है।
  • इसी मुद्दे पर हाईकोर्ट ने विभाग को तीन सप्ताह का समय दिया था कि वह इसका कोई हल निकाले ।
  • लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने इस मामले में जानकारी दी है।
  • उन्होंने बताया कि तीन विभागों द्वारा बनाए गए पॉलीटेक्निक बस स्टॉपेज के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।
  • चिन्हित स्थान में लोहिया पुल के आगे पॉलीटेक्निक चौराहे के पहले एचएल की बाउंड्री पर बसें खड़ी होंगी।

ये भी पढ़ें: शिक्षा मित्रों ने रोकी शहर की रफ्तार

  • दूसरा स्थान पॉलीटेक्निक चौराहे के आगे महिला पॉलीटेक्निक की बाउंड्री पर बसें स्टाप लेंगी।
  • तीसरा स्थान बाराबंकी से पॉलीटेक्निक चौराहे पहुंचने वाली बसें वेब सिनेमा के पहले सर्विस लेन पर स्टॉपेज करेंगी।
  • इन तीनों स्थलों पर बसें ठहराव करेंगी और यहीं से सवारियों को बिठाएंगी और उतारेंगी।
  • बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई थी।
  • तब हाईकोर्ट ने कहा कि पॉलीटेक्निक चौराहे पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया जाता है।
  • इससे पहले परिवहन निगम के अधिकारियों ने बसों से लगने वाले जाम से राहत दिलाने का खाका खींच लिया है।

ये भी पढ़ें: गर्भावस्था में ऐसे बचें हाई ब्लड प्रेशर से!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें