Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रदेश के 23 और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जल्द ही शुरू की जायेगी सीडीटीपी स्कीम, केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

प्राविधिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 23 और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में कम्युनिटी डेवलपमेंट थ्रू पॉलिटेक्निक स्कीम के प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी से लिए भेजा दिया है। सीडीटीपी के तहत छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे युवाओं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सर्वे कर पॉलिटेक्निक कॉलेजों का चयन किया जाएगा। प्राविधिक शिक्षा विभाग कई महीनों से इस स्कीम को शुरू करने के लिए प्रयासरत है।

केंद्रीय सहयोग से चलने वाली इस स्कीम के तहत सर्वे कर ग्रामीणों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कीम के तहत उन्हें ट्रान्सफर ऑफ़ टेक्नोलॉजी और टेक्निकल सपोर्ट सर्विसेस के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कोर्स 6 महीने का होगा। इस स्कीम से बहुत से लोगों को फायदा मिलने की संभावना है।

वित्तीय वर्ष 2009-2010 में इस स्कीम को 88 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शुरू करने की योजना थी, लेकिन केंद्र सरकार से सिर्फ 83 कॉलेजों के लिए अनुमति मिली थी। इनमे से 53 कॉलेजों के लिए प्रति कॉलेज 10.25 रूपये दिए गये गये थे। इसके बाद कई पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले गये, लेकिन यह स्कीम किसी और कॉलेज में शुरू नहीं हो पायी। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद 23 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इस स्कीम को शुरू कर दिया जाएगा।

Related posts

रामपुर : सपा छात्र सभा के नगराध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Shashank
6 years ago

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भठिया ने ली शपथ

Org Desk
7 years ago

दलित विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला। तहरीर के पांच दिन बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट और दूसरा फरार। मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस ने पीड़िता की नहीं करायी मेडिकल जाँच। केस वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार को आरोपी दे रहे धमकी। परिवार घर छोड़कर फरार, गांव के दो युवकों ने महिला के साथ किया सामूहिक दुराचार। शौच के लिए खेत जाते दलित महिला को बनाया हवस का शिकार। सरपतहां थाना क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version