Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा के प्राइमरी स्कूल में झाड़ू लगाते दिखे मासूम बच्चे

mathura primary school

देश में रहने वाले लाखों गरीब बच्‍चों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने को लेकर राज्‍य और केन्‍द्र सरकार तमाम वादे करती है लेकिन क्‍या उन वादों को हकीकत बनाने के लिए कोई प्रयास किया जाता है। देश में प्राइमरी स्‍कूलों की जो हालत है वो किसी से छिपी हुई नही है। यहां लगातार बच्‍चों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्राइमरी स्‍कूलों की क्‍या स्थिति है इसका अन्‍दाजा मथुरा के एक प्राइमरी स्‍कूल की तस्‍वीरों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।


मथुरा के इस प्राइमरी स्‍कूल में अध्‍यापक बच्‍चों को पढ़ानेे के बजाय उनसे स्‍कूल में सफाई करवा रहे है। ये बच्‍चें अपने धर से इस उम्‍मीद के साथ स्‍कूल आते है कि वहां उन्‍हें कुछ सीखने का मौका मिलेगा लेकिन यहां तो उनसे बाल मजदूरी जैसा काम करवाया जा रहा है।

ये बच्‍चे स्‍कूल में सिर्फ झाडू ही नही लगाते बल्कि अपने नन्‍हें नन्‍हें और कोमल हाथों से खुरदुरी कुर्सिया और मेंज भी उठाते हुए इन तस्‍वीरों में देखे जा रहे है।मथुरा ब्लॉक के रिफायनरी क्षेत्र अगनपुरा के प्राइमरी स्कूल में जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो अध्यापकों ने बच्चों से स्कूल की सफाई करवानी शुरु कर दी।

आपको बताते चले कि जब इस मामले पर बीएसए मथुरा राजीव कुमार से बात की गई तो उहोंने बताया कि ये मामला अब उनके संज्ञान में आ गया है बीडीओ के माध्यम से नोटिस देकर हेडमास्टर के खिलाफ जरूरी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Related posts

विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक और झटका!

Divyang Dixit
7 years ago

इलाहाबाद: नवनिर्वाचित महापौर और 80 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज

Kamal Tiwari
7 years ago

SP प्रत्याशी ने साइकिल से जुलूस निकाल मांगे वोट

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version