Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गाजीपुर: हड़ताल पर बैठे डाक सेवकों ने किया भिक्षाटन

डाक सेवक पिछले 22 मई से अपने सातवें वेतनमान और अपने रुके हुए मानदेय के लिए हड़ताल कर रहे हैं, बावजूद इसके प्रशासन ने अभी तक इनकी कोई सुध नहीं ली. जिसके बाद कर्मचारियों ने भिक्षाटन कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं. 

भिक्षाटन कर जताया विरोध:

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। इस क्रम में सोमवार को सतरामगंज बाजार में डाक सेवकों ने भिक्षाटन कर विरोध जताया।

प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जब तक हमारी मांग मान नहीं ली जाती है तब तक संघ का संघर्ष जारी रहेगा।

गाजीपुर के हैं संचार राज्यमंत्री:

बता दें कि डाक सेवकों की अपनी मागों को लेकर जारी ये हड़ताल मात्र गाजीपुर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जारी हैं. गौरतलब हैं कि डाक सेवकों की हडताल गाजीपुर में बेहद अहम मानी जा रही है, इसके पीछे की वजह डाक विभाग के मुखिया यानी संचार राज्यमंत्री इसी गाजीपुर जनपद से सांसद हैं.

इसके बावजूद भी इन डाक सेवकों की मांगो की आवाज प्रशासन के कानों तक नहीं पहुंच रही हैं. ऐसे में डाक सेवकों ने अब अपने विरोध का तरीका बदलकर सरकार की बंद आंखें खोलने का प्रयास किया हैं.

सेवराई तहसील के सतराम गंज बाजार में भदौरा उप डाकघर पर भी डाक सेवकों का हड़ताल चल रहा है. इसी क्रम में इन लोगों ने अब भिक्षाटन कर सरकार को आईना दिखाने का काम शुरू कर दिया है.

इन लोगों का कहना है कि भिक्षाटन में जुटाया गए पैसा हम अपने विभाग के आला अधिकारी और सरकार के पास भेजेंगे ताकि इन पैसों से वह हमारे बारे में कुछ कर सकें और सोच सके।

मथुरा: सड़क हादसे में सिपाही सहित 4 परिजनों की मौत

मथुरा: विश्व पर्यावरण दिवस पर रैली निकाल कर किया गया 

Related posts

नहरों में सिल्ट सफाई के नाम पर घोटाला, सिल्ट सफाई के नाम पर 71 लाख हजम, सिंचाई विभाग में जमकर मची है लूट, भर्ती और सफाई के नाम हो रहा घोटाला, ड्रोन कैमरे की निगरानी में कराई जानी थी सफाई, ठेकेदारों,अधिकारियों की मिलीभगत से खेल, अधिशासी अभियंता ने दिए जांच के आदेश, हर साल सिल्ट सफाई के नाम पर लूट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ पुलिस सोती रही, चोरों ने रतजगा कर 4 दुकानों से पार किया लाखों का माल

Sudhir Kumar
7 years ago

झाँसी रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप, पुलिस बल मौके पर पहुंचा!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version