पीएम मोदी की आगरा रैली आज, गरीबी न दिखे पर्दे से ढकी गई गरीबो की झोपड़ियां

राजनैतिक पार्टियों में अब तो दिखावे की भी हद हो गई है।  जहाँ आपने सही सुना।  एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे बीजेपी द्वारा स्थानीय शासन प्रशासन की मदद से पीएम मोदी आगमन से पहले ही उन्हें गंदी, गरीब घर या झोपड़ियाँ न दिखे इसकी पूर्व से ही तैयारियां कर दी गई। अब जानते है आखिर क्या है पूरा मामला। आज आगरा में होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। यह पहला मौका है जब योगी और मोदी आगरा में एक साथ दिखेंगे। इसके लिए तैयारी भी खास तरह से की गई है। शहर में न गरीबी नजर आएगी और न ही गंदगी।  कोठी मीना बाजार मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर प्रशासन ने मंगलवार को कोठी मीना बाजार के आसपास अस्थायी रूप से झोपड़ियां डालकर रहे गरीबों को उजाड़ दिया।

  • ऐसा नहीं है कि गरीबी कहीं चली गई।
  • लेकिन गरीबों की झोंपड़ियों को छिपा दिया गया।
  • ताकि प्रधानमंत्री की नजर उन पर न पड़े।
  • इसी तरह गंदगी को छिपाया गया।
  • पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की गई।

या तो रैली में जाएं या फिर झोपड़ियों के अंदर कैद रहें, जारी किया फरमान

इतना ही नहीं, कोठी मीना बाजार के आसपास के गरीब लोगों से यह भी कहा गया है कि वे या तो रैली में जाएं या फिर झोपड़ियों के अंदर कैद रहें। कोठी मीना बाजार मैदान में, रावत पेट्रोल पंप की ओर, डाइट परिसर की ओर और नगर निगम के हॉस्पिटल (गरीब खाने) की ओर बड़ी संख्या में बेघर बेसहारा लोग झोपड़ियां डालकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। कोठी मीना बाजार मैदान में निवास करने बंजारे समाज के तंबू डेरे तो वहां सभा की तैयारियों के साथ ही हटा दिए गए थे।

  • मंगलवार को चले संयुक्त अभियान में आसपास की झोंपड़ियों को भी ध्वस्त कर दिया।
  • इस कार्रवाई के पीड़ितों के कहना है कि प्रशासन ने उन्हें समय तक नहीं दिया।
  • यदि पहले बता दिया होता तो वे स्वयं अपना सामान हटा लेते।
झोपड़ियों के बाहर लगाये पर्दे, सामने तैनात किया पुलिस के जवान

वहीं मैदान से दूर की कुछ झोपड़ियों को पर्दे से ढंक दिया गया है। उन्हें पीएम के वापस जाने तक बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। झोपड़ियों के बाहर पर्दे लगा दिए हैं। उनके आगे पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। इसी तरह गंदगी को छिपाया गया। गंदी दीवारों पर पेंट कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर के नगर निगम ने दिन रात एक कर दिये हैं। सभा स्थल (कोठी मीना बाजार मैदान) से लेकर प्रधानमंत्री के रूट और शहर के अन्य हिस्सों में विशेष सफाई चला रहा है।

  • मार्ग में जो भ अतिक्रमण आ रहे हैं उनको ध्वस्त किया जा रहा है।
  • नगर निगम की टीम ने मंगलवार को पचकुइंया मार्ग से भी अतिक्रमण हटाए।
  • प्रधानमंत्री के रूट पर दीवारों पर पेंटिंग कराई गई है।
  • जो आकर्षण का केंद्र हैं।
  • इसके साथ ही डिवाइडरों को और बिजली के खंभों पर पेंट किया गया है।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें