उर्जा मंत्री पियूष गोयल आज इलाहाबाद पहुँचे हैं। जहाँ उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का शुभारंभ किया है। पियूष गोयल ने कहा कि गाँव और गरीबों की दुर्दशा को हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से बेहतर और कोई नहीं समझ सकता।

Power Minister Piyush Goyal
Power Minister Piyush Goyal

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने मेरे देश में हर किसी के लिए सस्ती 24×7 बिजली उपलब्ध कराने के हमें आदेश दिए हैं। हम 2019 तक इसे प्राप्त करने के लिए सुनिश्चित कर रहे हैं। एक नई समिति (DISHA) केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए सांसदों के नेतृत्व में गठित की जाएगी।

आप को बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी उर्जा मंत्री पियूष गोयल जी के काम की तारीफ कर चुके हैं। उर्जा मंत्री पियूष गोयल का इलाहाबाद का यह दौरा इसलिये भी बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगामी वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े-बड़े मंत्रियो का दौरा लगना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी अप्रैल में उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। उर्जा मंत्री पियूष गोयल आज उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ मुलाकत कर सकते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें