प्रतापगढ़-भुपियामऊ पावर हाऊस के कर्मचारी ओंकार नाथ चौधरी को रात मे कुछ अराजक तत्व ने कन्ट्रोल रुम मे घुस कर मार पीट कर किया लहूलुहान, मौके पर सिटी चौकी इन्चार्ज भुपियामऊ चौकी एव डायल 100 पहुची, तब तक बदमाश फरार हो गए थे, नगर कोतवाली के भुपियामऊ की घटना.
प्रतापगढ़-पावर हाउस कर्मचारी को पीटा
