ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (srikant sharma) आज मथुरा के दौरे पर हैं. मथुरा में आज उन्होंने विभाग के काम-काज की पड़ताल की. बलदेवरोड स्थित एसटीपी प्लांट का ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज निरीक्षण किया.

3 साल से बंद था प्लांट:

  • बलदेवरोड स्थित एसटीपी प्लांट 3 साल से बंद पड़ा था.
  • ऊर्जा मंत्री ने आज इसका निरीक्षण किया है.
  • इसके अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री ने जवाहर बाग का भी दौरा किया.
  • जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आज अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी.
  • इस बैठक में ऊर्जा मंत्री जिलों के अधिकारियों से विकास कार्यों का जायजा लेंगे.

बता दें कि ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग में गड़बड़ी को देखते हुए कई कदम उठाने का फैसला किया है.

10 हज़ार करोड़ का बिजली बिल बकाया है सरकारी विभागों पर:

  • सरकारी विभागों को बिजली के इस्तेमाल से पहले ही भुगतान करना होगा.
  • कुल 21 करोड़ के बकाये में से 10 हज़ार करोड़ का बकाया बिजली विभागों का है.
  • बिजली विभाग ने बकाये की वसूली के लिए नोटिस दिया.
  • बिजली चोरी रोकने और कार्रवाई करने के लिए बिजली विभाग ने बड़ा कदम उठाया है.
  • सरकार यूपी के 75 जिलो में अलग थाने बनाएगी.
  • गुजरात मॉडल के आधार पर बिजली चोरी रोकने के लिए यूपी में थाने बनेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें